आजतक सिर्फ सुना था कि शराब पीने से आपकी किडनी फेल होती है लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है चलिए जानते है।
Updated Date
नई दिल्ली । किडनी का ठीक रहना काफी जरूरी है क्योंकि यह वही अंग है जो खून से टॉक्सिन पदार्थों और अतिरिक्त तरल पदार्थों को छांटने का महत्वपूर्ण काम करती है। ब्लड प्रेशर, रेड ब्लड सेल के उत्पादन को काबू में करने के लिए मदद करते हैं। यह पूरे शरीर में संतुलन बनाए रखने और हानिकारक पदार्थों के बनने को रोकने के लिए होते हैं।अगर ये खराब हो जाए तो इंसान का जिंदा रहना मुश्किल हो सकता है। यूं तो किडनी फेल होने की ज्यादातर वजह एल्कोहल का पीना ही माना गया है लेकिन यह गलत है इसके अलावा और भी कई वजह है जिसके कारण आपकी किडनी फेल हो सकती है चलिए जानते है।
डायबिटीज के कारण- खराब ढंग अगर आपको डायबिटीज है तो इसकी वजह से किडनी में रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे समय के साथ उनका काम ख़राब हो सकता है। किडनी के फिल्टर डैमेज को नुकसान पहुंच सकता है और किडनी खून से यूरिन में आ सामान्य मात्रा में प्रोटीन रिलीज करने लगती है। ये स्थिति शरीर के लिए खतरनाक हो सकती है। अगर वक्त पर इलाज न किया जाए तो किडनी फेल हो सकती है।
क्रोनिक हाइपरटेंशन- क्रॉनिक हाइपरटेंशन किडनी में रक्त वाहिकाओं पर जरूर से ज्यादा दबाव डालता है, जिससे रक्त प्रवाह धीरे – धीरे कम हो जाता है और गुर्दे को हानि पहुंचती है। इस कारण भी किडनी फेल हो सकती है।
किडनी स्टोन- किडनी स्टोन यूरिन पास करने में बाधा डाल सकती हैं, जिससे दबाव बनता है और किडनी को नुकसान होता है इससे भी संभावित रूप से किडनी फेल हो सकती है.
दवाएं- कुछ दवाओं का लंबे वक्त तक इस्तेमाल, जैसे नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स या कुछ एंटीबायोटिक्स, और नशीली दवाओं का दुरुपयोग (जैसे, हेरोइन) किडनी को नुकसान पहुंचा सकते हैं और किडनी की विफलता का कारण बन सकते हैं।