छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में रोजाना हो रही बारिश ने अब अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है।
Updated Date
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में रोजाना हो रही बारिश ने अब अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। जिले में लगातार बारिश होने से कई जगह जहां जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है, वहीं कई जगहों पर पुल और पुलिया के ऊपर से पानी का बहाव हो रहा है।
जिससे कई गांव जिला मुख्यालय से संपर्क टूटने की वजह से टापू में तब्दील हो गए हैं। कलुआ मार्ग पर नाले में बना पुल जिसे प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत कई वर्ष पहले बनाया गया था, वह रविवार को पानी के तेज बहाव में टूट कर बह गया। जिससे कारण मुख्य मार्ग से कई गांवों का संपर्क टूट गया है।
बच्चों को भी स्कूल जाने में परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने शासन से मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द पुल का निर्माण कराएं, जिससे आने वाले दिनों में और ज्यादा परेशानी ना हो।