1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुरादाबाद: नगर निगम की लापरवाही से स्मार्ट सिटी हुआ जलमग्न, थोड़ी देर की बारिश ने खोल दी पोल

मुरादाबाद: नगर निगम की लापरवाही से स्मार्ट सिटी हुआ जलमग्न, थोड़ी देर की बारिश ने खोल दी पोल

पीतल नगरी के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर मुरादाबाद शहर नगर निगम की लापरवाही के कारण थोड़ी देर की बारिश में ही जलमग्न हो गया। रविवार सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश ने दोपहर होते-होते पूरे शहर को जलमग्न कर दिया।

By Rakesh 

Updated Date

मुरादाबाद। पीतल नगरी के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर मुरादाबाद शहर नगर निगम की लापरवाही के कारण थोड़ी देर की बारिश में ही जलमग्न हो गया। रविवार सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश ने दोपहर होते-होते पूरे शहर को जलमग्न कर दिया।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

शहर में नालों की सफाई करने का दावा करने वाले नगर निगम के दावों की पोल इस बारिश से खुल गई। शहर के बीचो-बीच मुरादाबाद स्टेशन का रेलवे ट्रैक भी पानी में डूब गया। स्टेशन के प्लेटफार्म के पास बने ट्रैक पर पानी आ जाने से रेल यातायात पर भी असर पड़ा।

मुरादाबाद आने वाली सभी ट्रेनों को बहुत धीमी गति से प्लेटफार्म तक लाया जा रहा है। राजधानी जैसी ट्रेन को भी कछुए की रफ्तार से प्लेटफार्म पर लगवाया गया। बारिश से सिविल लाइन जैसे पॉश इलाके के जेल रोड पर भी पानी भर गया है। कोर्ट रोड के गांधी आश्रम में भी गंदे नालों का पानी भर गया है।

पशु चिकित्सालय भी पानी में डूबा

पशु चिकित्सालय

पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा

भी पानी में डूब गया है। सिविल लाइंस जैसे पाश इलाके में जिगर मंच और पंचायत भवन सभागार का परिसर भी नालों के गंदे पानी से पूरी तरह  भरा हुआ नजर आया। रोडवेज बस अड्डे के आगे भी सड़कें तालाब बनी हुई नजर आईं। सड़कें खराब होने के कारण कई स्थानों पर वाहन फंसने से लंबा जाम लग गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com