झारखंड के दुमका में फिर से हैवानियत आयी सामने,दुमका के जरमुंडी प्रखंड के भालकी गांव मे गुरुवार को शादी-शुदा प्रेमी ने प्रेमिका को पेट्रोल डालकर आग लगा दी,लड़की का नाम मारुति कुमारी है आग मे लड़की का 70% शरीर जल गया है
Updated Date
Boyfriend burnt girlfriend in Dumka:झारखंड के दुमका में फिर से हैवानियत आयी सामने,दुमका के जरमुंडी प्रखंड के भालकी गांव मे गुरुवार को शादी-शुदा प्रेमी ने प्रेमिका को पेट्रोल डालकर आग लगा दी,लड़की का नाम मारुति कुमारी है आग मे लड़की का 70% शरीर जल गया है,इलाज के लिए लड़की को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया,लड़की की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है
पीड़ित लड़की ने शादी से इंकार कर दिया था जिस वजह से शादी-शुदा लड़का नाराज होकर उसके कथित प्रेमी ने इस घटना को अंजाम दिया,लड़के का नाम राजेश राउत बताया जा रहा है,मारुति कुमारी और राजेश राउत में 2019 से दोस्ती थी. इसी वर्ष 2022 के फरवरी में राजेश राउत की शादी हो गई. उसके बाद मारुति के घर वाले भी उसकी शादी के लिए वर की तलाश कर रहे थे लेकिन राजेश राउत का कहना था कि मैं तुमसे भी शादी करूंगा और अगर तुम शादी नहीं करोगी तो तुम्हें दुमका में हुए पेट्रोल कांड की तरह जला कर मार डालूंगा और इसी क्रम में बीती रात यह घटना घटी. राजेश मारुति के घर में दरवाजा तोड़कर प्रवेश कर गया और उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. राजेश रामगढ़ थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव का रहने वाला है.
इस घटना के बाद राजेश फरार हो गया है,पुलिस उसकी तलास मे जुटी गई है,एसडीपीओ शिवेंद्र कुमार ने बताया कि बीती रात राजेश ने मारुति को जलाकर मारने का प्रयास किया है. लड़की बालिग है. उसकी हालत चिंताजनक है. हम लोग उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रहे हैं.