मिस्र में यात्रियों से भरी बस एक नहर में जा गिरी जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई है. वहीं सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवार के लिए मुआवजे का एलान किया है. साथ ही मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने घटना पर दुख जताया है.
Updated Date
मिस्र के उत्तरी दकाहलिया प्रांत में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां एक मिनी बस नहर में गिर गई इस दौरान कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मिनी बस आगा शहर के अल रयाह अल तौफीकी नहर में जा गिरी.
मिनीबस में कुल 46 लोग थे सवार
बताया जा रहा है कि मिनीबस में कुल 46 लोग सवार थे. जिसमें छात्रों का ग्रुप भी शामिल है. मौके पर 18 एम्बुलेंस को लगाया गया है. घायलों को दो अस्पतालों में ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है मरने वालों में 6 महिलायें और तीन बच्चे भी शामिल हैं.
मंत्रालय ने किया मुआवजे का एलान
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद सामाजिक एकजुटता मंत्रालय ने मुआवजे का एलान किया है. मंत्रालय ने दुर्घटना में जान गवाने लोगों के परिवारों को 100,000 मिस्रियन पाउंड देने की घोषणा की है. जबकि अन्य पीड़ितों के परिवारों को 25,000 पाउंड दिए जाएंगे. इसके अलावा घायलों को 5000 पाउंड मिलेंगे.
मंत्रालय ने कहा कि पीड़ितों के परिवारों और घायलों को सरकार के ‘तकफुल व करामा’ कल्याण कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। .ससे उन्हें नकद सहायता, नौकरी सहायता और अन्य लाभ मिल सकेगा। बता दें कि मिस्र में सड़क दुर्घटनाएं आम हो गए हैं, क्योंकि यहां हर साल हजारों लोग मारे जाते हैं. पिछले महीने मिस्र के नील डेल्टा में एक मिनीबस की लॉरी से टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई थी और नौ घायल हो गए थे। मरने वालों में एक पूरा परिवार और तीन बहनें शामिल थी.