बतादें कि अगले कुछ दिनों में 5 राज्यों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने की संभावना है।
Updated Date
नई दिल्ली, 06 जनवरी। गुरुवार को चुनाव आयोग ने कोविड से जुड़ी परिस्थितियों की समीक्षा के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ चर्चा की। साथ ही चुनाव आयोग ने कानून और व्यवस्था की स्थिति को लेकर केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला के साथ भी अलग से मीटिंग की।
EC ने जाने 5 राज्यों में जमीनी हालात
दोनों बैठकों का उद्देश्य 5 राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जमीनी हालात जानना था। इसके साथ ही स्वास्थ्य को लेकर बैठक में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के अलावा एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया और ICMR के बलराम भार्गव भी मौजूद थे।
कुछ दिनों में हो सकती है चुनावों की तारीख की घोषणा
वहीं बैठक में चुनाव आयोग ने अधिकारियों से मतदान और चुनाव प्रचार के दौरान कैसी स्थिति रह सकती है इस बारे में जानकारी ली। बैठक में इस बात पर जोर दिया कि सभी पात्र आबादी को कोरोना के दोनों टीके सुनिश्चित किए जाएं। गौरतलब है कि अगले कुछ दिनों में 5 राज्यों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने की संभावना है।