1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. स्मृति ईरानी की कार के आगे कूदा कर्मचारी, हड़कंप, जानें क्या था मामला

स्मृति ईरानी की कार के आगे कूदा कर्मचारी, हड़कंप, जानें क्या था मामला

केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के क्षेत्र में शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे के दौरान एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी मंत्री की कार के आगे कूद पड़ा। जिससे वहां हड़कंप मच गया।

By Rajni 

Updated Date

लखनऊ। केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के क्षेत्र में शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे के दौरान एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी मंत्री की कार के आगे कूद पड़ा। जिससे वहां हड़कंप मच गया।

पढ़ें :- रफ्तार का कहरः ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी कार को मारी टक्कर, युवती की मौत

पुलिस ने तत्काल आउटसोर्सिंग कर्मचारी को हिरासत में ले लिया। नौकरी से निकाले जाने से नाराज कर्मचारी ने यह कदम उठा कर जान देने का प्रयास किया। नगर पंचायत परशदेपुर से आउटसोर्सिंग के तहत रखे गए 14 कर्मचारियों को निकाल दिया गया था। इससे सभी कर्मचारी नाराज चल रहे थे।

केंद्रीय मंत्री के आगमन की सूचना पर कर्मचारी कुंवर मऊ गांव पहुंच गए। उधर सलोन विधानसभा क्षेत्र के छतोह ब्लॉक के बेढ़ौना गांव में जनसंवाद कार्यक्रम खत्म करने के बाद केंद्रीय मंत्री कुंवर मऊ गांव जा रहीं थीं।

इस दौरान अचानक धीरेंद्र कुमार नाम का एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी मंत्री की कार के आगे कूद पड़ा। यह नजारा देख कुंवर मऊ गांव में हड़कंप मच गया। कार से उतर कर केंद्रीय मंत्री ने कर्मचारी की व्यथा सुनी। धीरेंद्र प्रयागराज का रहने वाला है।

पढ़ें :- बुलंदशहर में कार में लगी आग, 9 श्रद्धालु झुलसे
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com