1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखीमपुर खीरीः किसान की मौत पर बंदर भी लगा रोने, घंटों लेटा रहा शव के पास, वीडियो वायरल

लखीमपुर खीरीः किसान की मौत पर बंदर भी लगा रोने, घंटों लेटा रहा शव के पास, वीडियो वायरल

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। जब एक व्यक्ति की मौत पर बेजुबान बंदर ने भी शोक व्यक्त किया और जमीन पर लेट कर रोया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

By Rakesh 

Updated Date

लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। जब एक व्यक्ति की मौत पर बेजुबान बंदर ने भी शोक व्यक्त किया और जमीन पर लेट कर रोया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- विरोधः अधूरे हाइवे पर टोल वसूली से किसानों का फूटा गुस्सा, किया हंगामा, धरने पर बैठे लोग

मामला लखीमपुर खीरी के ब्लाक बिजुआ क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोधिया का है। जहां गांव के निवासी चन्दन वर्मा की मौत हो गई। गांव की महिलाएं बैठी विलाप कर रहीं थीं, तभी एक बंदर जंगल की तरफ से आया और रोती हुई महिलाओं के साथ स्वयं भी जमीन पर लेट कर रोता रहा।

ग्रामीणों ने बताया कि चंदन वर्मा का खेत जंगल के किनारे है। वह अपना अधिक से अधिक समय खेत में व्यतीत करते थे, तभी से उस बंदर का लगाव हो गया था। चंदन वर्मा जब अपना खाना लेकर खेत पर जाते थे तो प्रतिदिन वह उस बंदर को भी खाना खिलाते थे।

जब किसान चंदन वर्मा को मौत हुई तो वह बेजुबान बंदर उनके घर पर आया और उनके शव के पास जाकर रोने लगा। बेजुबान कुछ कह ना सका। जब सभी लोग शव को लेकर जाने की तैयारी करने लगे तब बंदर चुपचाप उठकर वापस जंगल की तरफ चला गया। इस बात की चर्चा क्षेत्र में काफी है।

पढ़ें :- खेत की रखवाली कर रहा किसान आया करंट की चपट में, मौत
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com