1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. साइबर क्राइमः जेल में बंद सपा विधायक का फेसबुक पेज हैक, आपत्तिजनक चीजें की जा रहीं पोस्ट

साइबर क्राइमः जेल में बंद सपा विधायक का फेसबुक पेज हैक, आपत्तिजनक चीजें की जा रहीं पोस्ट

साइबर हैकरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह किसी का भी FACEBOOK PAGE हैक कर उसका दुरुपयोग कर रहे हैं। इस मामले में  साइबर सेल भी खुद को असहाय महसूस करती नजर आ रही है। ऐसी ही घटना सपा विधायक इरफान सोलंकी के साथ घट गई।

By Rakesh 

Updated Date

कानपुर। साइबर हैकरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह किसी का भी FACEBOOK PAGE हैक कर उसका दुरुपयोग कर रहे हैं। इस मामले में  साइबर सेल भी खुद को असहाय महसूस करती नजर आ रही है। ऐसी ही घटना सपा विधायक इरफान सोलंकी के साथ घट गई।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

वह यूपी के महाराजगंज जेल में बंद हैं। विधायक महीनों से अपने फेसबुक पेज पर कोई चीज पोस्ट नहीं कर रहे हैं। बावजूद इसके उनका FACEBOOK PAGE हैक कर उस पर  आपत्तिजनक चीजें पोस्ट की जा रही हैं। इरफान की पत्नी नसीम ने पुलिस उपायुक्त क्राइम को शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।

जाजमऊ में प्लॉट पर कब्जे को लेकर आगजनी, फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा, गैंगस्टर एक्ट व अन्य कई मुकदमों में आरोपी सपा विधायक इरफान सोलंकी पिछले लगभग 10 माह से जेल में बंद हैं। इरफान के अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित ने बताया कि रविवार को इरफान की पत्नी नसीम ने पुलिस उपायुक्त क्राइम को एक शिकायती पत्र दिया।

इरफान का फेसबुक पेज अकाउंट HAJI IRFAN SOLANKI दोबारा चालू कराने की मांग

इसमें कहा गया है कि जेल में बंद उनके पति इरफान सोलंकी का फेसबुक अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है और उससे अवांछनीय गतिविधियां पोस्ट की जा रही हैं। उन्होंने जांच कर दोषी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने और साइबर सेल के माध्यम से इरफान का फेसबुक पेज अकाउंट HAJI IRFAN SOLANKI दोबारा चालू कराने की मांग की है।

पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com