1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बिजनौर में किसानों का फूटा गुस्सा, डीएम के खिलाफ बैठे धरने पर

बिजनौर में किसानों का फूटा गुस्सा, डीएम के खिलाफ बैठे धरने पर

बिजनौर कलेक्ट्रेट में बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब डीएम से किसी शिकायत को लेकर मिलने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने डीएम पर गिरफ्तार कराने और दफ्तर से बाहर निकालने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा कर दिया।

By Rakesh 

Updated Date

बिजनौर। बिजनौर कलेक्ट्रेट में बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब डीएम से किसी शिकायत को लेकर मिलने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने डीएम पर गिरफ्तार कराने और दफ्तर से बाहर निकालने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा कर दिया।

पढ़ें :- विरोधः अधूरे हाइवे पर टोल वसूली से किसानों का फूटा गुस्सा, किया हंगामा, धरने पर बैठे लोग

किसानों का आरोप था कि शिकायत सुनने के बजाय डीएम ने उन्हें पुलिस से गिरफ्तार कराने की धमकी दी। इसके बाद गुस्साए किसान जोरदार नारेबाजी करते हुए डीएम दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान संगठन के कार्यकर्ता ज़िलाध्यक्ष के नेतृत्व में किसी समस्या को लेकर डीएम से मिलने उनके दफ्तर कलक्ट्रेट पहुंचे थे।

किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह का कहना था कि कुछ किसान समस्या को लेकर डीएम से मिलने के लिए पहुंचे थे। डीएम को लगा कि अंदर कुछ लोग ज्यादा हो गए, जिसके चलते डीएम ने किसानों को धमकाते हुए उन्हें पुलिस से अरेस्ट कराने की धमकी दी।

जिससे नाराज भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट में ही जोरदार नारेबाजी करते हुए डीएम ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गए। किसानों ने डीएम दफ्तर के बाहर, जहां डीएम की गाड़ी खड़ी होती है, वहां पर अपना ट्रैक्टर खड़ा कर दिया और सड़क के दूसरी तरफ धरने पर बैठ गए।

पढ़ें :- खेत की रखवाली कर रहा किसान आया करंट की चपट में, मौत
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com