यूपी के फतेहपुर जिले में बीसी संचालक से दिन दहाड़े लाखों रुपए लूट की वारदात से मचा हड़कंप वही कानून व्यवस्था पर भी उठ रहे सवाल। आपको बता दे बाइक पर सवार 3 अज्ञात बदमाशों ने तमंचे की नोक पर बीसी संचालक से लूट की वारदात को अंजाम देकर
Updated Date
फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले में बीसी संचालक से दिन दहाड़े लाखों रुपए लूट की वारदात से मचा हड़कंप वही कानून व्यवस्था पर भी उठ रहे सवाल। आपको बता दे बाइक पर सवार 3 अज्ञात बदमाशों ने तमंचे की नोक पर बीसी संचालक से लूट की वारदात को अंजाम देकर घटना स्थल से फरार हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। घटना के अनावरण के लिए टीमों का गठन किया गया है।
यूपी के फतेहपुर जिले के डोडिया गांव के रहने वाले कमलेश के साथ बाइक सवार बदमाशों ने रास्ते में रोक कर तमंचे की नोक पर लाखों रुपए की लूट अंजाम दिया। आपको बता दें कि कमलेश प्रेम नगर में ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करते हैं बैंक से पैसे निकाल कर लाए थे और अपने मां के साथ प्रेम नगर जा रहे थे तभी रास्ते में आरामपुर बसई के समीप अज्ञात बदमाश बाइक में टक्कर मार कर उनको गिरा दिया गया और तमंचे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है पुलिस के उच्च अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए घटना के अनावरण के लिए एसओजी,सर्विलांस व थाने की टीम का गठन किया गया पुलिस के द्वारा शीघ्र घटना का अनावरण करने की बात कही जा रही है।