यूपी के जालौन में रेप पीड़िता के पिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से परेशान था।
Updated Date
जालौन। यूपी के जालौन में रेप पीड़िता के पिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से परेशान था। मृतक की बेटी से दो युवकों ने रेप किया था। मृतक और पीड़िता दोनों ही 30 मई से दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए थाने का चक्कर लगा रहा थे।
पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। पीड़िता के पिता ने जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बावजूद कार्रवाई न होने से क्षुब्ध होकर फांसी लगा ली। घटना जालौन के एट कोतवाली के अकोढी बैरागढ़ की है।