राजधानी लखनऊ में IIIT की एसोसिएट प्रोफेसर ने सुसाइड कर लिया। मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है। इसमें लिखा है
Updated Date
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में IIIT की एसोसिएट प्रोफेसर ने सुसाइड कर लिया। मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है। इसमें लिखा है- मैं साइको हूं…इसलिए जिंदगी खत्म करने का तय किया है।
बता दें घटना इंदिरा नगर ए-ब्लॉक की है, जहां एसोसिएट प्रोफेसर आयुषी शर्मा अपने पिता विनोद शर्मा के साथ रहती थीं। आयुषी ने अपने घर में ही फांसी का फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली। वही पड़ोसी अर्चना चिन्डियाल ने गाजीपुर थाने में सुसाइड की सूचना दी। अर्चना ने पुलिस को बताया कि शाम करीब 7 बजे वह विनोद शर्मा के घर पहुंची। घर में कोई दिखाई नहीं दिया। वह अंदर गईं तो कमरे में पहुंची तो आयुषी शर्मा (33) पंखे पर दुपट्टे के सहारे लटकी थी।
सुसाइड नोट में बताई ये वजह
सुसाइड नोट की पहली लाइन में आयुषी ने लिखा है कि खुदकुशी करने के लिए सिर्फ वही जिम्मेदार हैं। आगे लिखा है कि ‘मैं किसी से नाराज नहीं हूं…न किसी पर कोई आरोप है…मुझे कोई भी नहीं रोक सकता…मेरी मानसिक स्थिति 2019 से सही नहीं है।’
‘कुछ साल से मैं किसी से बात नहीं करती हूं। मैं सो नहीं पाती हूं…मैं हमेशा डरी और दर्द में रहती हूं…। मैं सभी से सब कुछ झूठ बोलती हूं। मैं साइको हूं…इसलिए अब मैंने अपनी जिंदगी खत्म करने का तय किया है।’
अकेलेपन की वजह से रहा तनाव
पुलिस के अनुसार … पिता को पैरालाइज है। वह उठने-बैठने में असमर्थ हैं। आयुषी की बड़ी बहन बेंगलुरु में रहती हैं और जीजा यूएस में रहते हैं। बड़ी बहन ने बताया कि आयुषी अहिमामऊ स्थित IIIT में एसोसिएट प्रोफेसर थीं। लखनऊ में पिता के साथ रहती थी। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। परिवारजनों की मानें तो आयुषी अकेलेपन की वजह से काफी समय से तनाव में थीं। वे किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करती थी और अकेले ही रहती थी। इसी तनाव की वजह से उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया होगा।