1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. अफगानिस्तान के काबुल में चीनी होटल पर फिदायीन हमला, होटल के अंदर घुसे हमलावर, कई के फंसे होने की आशंका

अफगानिस्तान के काबुल में चीनी होटल पर फिदायीन हमला, होटल के अंदर घुसे हमलावर, कई के फंसे होने की आशंका

Kabul under attack: फिर से दहल उठा अफगानिस्तान, राजधानी काबुल में चीनी होटल पर फिदायीन हमला, होटल के अंदर घुसे हमलावर, कई चीनी राजनयिक के फंसे होने की आशंका ।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Kabul Suicide Attack: अफगानिस्तान के काबुल में फिदायीन हमला। अफगानिस्‍तान की राजधानी काबूल बम धमाकों से दहल उठी है। शहर के स्‍टार ए नॉ होटल को हमलावरों ने निशाना बनाया। इस होटल को चाइनीज होटल भी कहा जाता है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक हमलावर होटल में घुस गए हैं और ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं। होटल के कई हिस्‍सों में आग लग गई है और वहां मौजूद लोग जान बचाने के लिए खिड़की से कूद रहे हैं।

पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा

हमलावरों की पहचान अभी नहीं हो सकी है लेकिन जो सबसे बड़ी बात सामने आई है वो ये कि होटल में चीनी राजनाय‍िक सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं। तालिबान हुकूमत या चीनी एम्बेसी ने अब तक इस मामले पर कुछ नहीं कहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक- होटल के अंदर कुछ फिदायीन हमलावर मौजूद हैं। ऐसे में तालिबान की सिक्योरिटी फोर्सेज को अंदर जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

आपको बता दें कि, यह हमला ऐसे वक्त हुआ है जब शुक्रवार को ही चीन के एम्बेसेडर ने काबुल में अपनी एम्बेसी की सिक्योरिटी को लेकर तालिबान के अफसरों से बातचीत की थी। दो हफ्ते पहले इसी इलाके में मौजूद पाकिस्तान की एम्बेसी पर फायरिंग की गई थी। इसमें एक पाकिस्तानी डिप्लोमैट घायल हो गया था। सोमवार को हुए हमले के बारे में ज्यादा जानकारी का इंतजार है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com