1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः बिजनौर के मुख्य डाकघर में मारपीट, हंगामा व फायरिंग, कर्मचारियों ने काम किया बंद

यूपीः बिजनौर के मुख्य डाकघर में मारपीट, हंगामा व फायरिंग, कर्मचारियों ने काम किया बंद

यूपी के बिजनौर के मुख्य डाकघर में शनिवार को उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब डाकघर के सिक्योरिटी गार्ड और एक पुलिसकर्मी के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान गार्ड ने फायरिंग कर दी। जिससे डाकघर में हड़कंप मच गया।

By Rakesh 

Updated Date

बिजनौर। यूपी के बिजनौर के मुख्य डाकघर में शनिवार को उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब डाकघर के सिक्योरिटी गार्ड और एक पुलिसकर्मी के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान गार्ड ने फायरिंग कर दी। जिससे डाकघर में हड़कंप मच गया।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

सूचना पर पहुंची पुलिस गार्ड और सिपाही को थाने ले गई। दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर शहर में मुख्य डाकघर का है। जहां शनिवार दोपहर उस वक्त हंगामा हो गया जब एक सिपाही अपने बच्चे के साथ डाकघर में आधार कार्ड बनवाने गया था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान सिपाही की डाकघर के सिक्योरिटी गार्ड में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों में जमकर मारपीट हो गई।

बताया जा रहा है कि इस दौरान गार्ड ने फायरिंग भी कर दी। डाकघर में मारपीट व फ़ायरिंग से हड़कम्प मच गया। कर्मचारियों ने डाकघर का गेट बंद कर काम बंद कर दिया। सूचना पर शहर कोतवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सिपाही व गार्ड को थाने ले गई । जानकारी के मुताबिक सिपाही चंद्रमणि कंभोर गांव का रहने वाला है और पीलीभीत में सिपाही के पद पर तैनात है।

वह छुट्टी पर घर आया हुआ है। आज बच्चे के साथ आधार कार्ड बनवाने के लिए पोस्ट ऑफिस पहुंचा था। वहीं इस मामले में शहर कोतवाल राजीव चौधरी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com