यूपी के मैनपुरी जिले के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर चलती बस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि सभी 40 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 98 आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा होने से टल गया।
Updated Date
मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी जिले के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर चलती बस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि सभी 40 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 98 आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा होने से टल गया।
गुरुवार रात करीब 1.36 बजे जब शॉर्ट सर्किट की वजह से चलती बस में आग लगी तो उसमें 40 से 45 यात्री सवार थे। AC बस दिल्ली से आजमगढ़ के लिए जा रही थी। अगलगी के दौरान मौका पाकर कंडक्टर और ड्राइवर फरार हो गए। सभी यात्रियों को इमरजेंसी गेट से सुरक्षित निकाल लिया गया। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।