1. हिन्दी समाचार
  2. राजस्थान
  3. जयपुर की फर्नीचर फैक्ट्री में लगी आग: करोड़ों का नुकसान, 20 दमकलों ने लगाए कई फेरे

जयपुर की फर्नीचर फैक्ट्री में लगी आग: करोड़ों का नुकसान, 20 दमकलों ने लगाए कई फेरे

जयपुर,में शुक्रवार सुबह करीब 4.30 बजे फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, 20 दमकलों ने कई फेरे लगाकर आग पर काबू पाया. आग बुझाने के दौरान दो दमकलकर्मी भी घायल हो गए.जिनका फिलहाल प्राथमिक उपचार करवाया गया. सांगानेर सदर थाना पुलिस के अनुसार आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही,जिसके कारण फर्नीचर फैक्ट्री में करोड़ो रूपए का नुकसान हुआ है.

By Rajasthan Bureau@indiavoice.co.in 

Updated Date

जयपुर में 3 मई  को सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित ग्लोबल आर्ट फैक्ट्री में शुक्रवार को भयंकर आग गई. आग इतनी भयावह थी कि आग बुझाने के दौरान दो फायरकर्मी घायल हो गए. जिनका प्राथमिक उपचार करवाया गया. सांगानेर सदन थाना पुलिस का कहना है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है. आग लगने के कारण फैक्ट्री में करोड़ों रुपए का नुकसान भी हुआ.

पढ़ें :- राजस्थान में अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए नया कड़ा कानून, आजीवन कारावास तक सजा का प्रावधान

पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री में फर्नीचर बनाने का काम किया जाता है.अचानक सुबह करीब 4.30 बजे फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई,और देखते ही देखते धुंए के साथ आग की लपटे उठने लगी.फैक्ट्री में आग लग जाने से स्थानिय लोगों में दहशक फैल गई. आग लगने की सुचना सांगानेर सदन थाना पुलिस को दी गई ,जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची.पुलिस ने आग की जानकारी तुरन्त दमकल विभाग को दी.पुलिस ने दमकल की 20 गाड़ियों की सहायता से कई फेरों के बाद आग पर काबू पाया.आग पर काबू पाने में दमकल विभाग को 2 से 5 घंटे लग गए.

फैक्ट्री में आग बुझाते समय दमकल विभाग के दो कर्मचारी घायल हो गए.फायर ब्रिगेड विभाग के दो कर्मचारी सुरेंद्र और राजेंद्र उसकी चपेट में आ गए. हेलमेट लगा होने के कारण दोनों ही कर्मचारी के अधिक चोट नहीं आई, मामूली चोटिल होने पर दोनों कर्मचारियों का प्राथमिक उपचार करवाया गया.आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को खिड़की आदि भी तोड़ने पड़े. फैक्ट्री में रखा बना हुआ माल और कच्चा माल दोनों जलकर राख हो गया.फैक्ट्री में लगा सोलर पैनल भी पूरी तरह से कबाड़ में बदल गया.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com