नोएडा के सेक्टर-18 मार्केट में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां भेजी गई हैं।
Updated Date
Noida Fire: नोएडा के सेक्टर-18 मार्केट में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां भेजी गई हैं। कई लोगों को किया गया रेस्क्यू। “सैक्टर -18 बाजार में इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल पर आग लगने से एक दर्जन लोग फंस गए थे। हमने उन सभी को सुरक्षित निकाल लिया और कोई हताहत नहीं हुआ। मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां। आग पर काबू पाया जा सका।” मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण सिंह ने कहा।
#UPDATE | Noida, UP: A dozen people were stuck on the 2nd & 3rd floors of the building in Sec-18 market as a fire broke there. We safely evacuated all of them & there were no casualties. 4 fire tenders on the spot. Fire under control: Arun Singh, Chief Fire Officer https://t.co/SoFN324eQf pic.twitter.com/1Czr6PYsvP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 7, 2022
फायर ऑफिसर अरुण सिंह ने बताया कि नोएडा सेक्टर-18 में एक बिल्डिंग में आग लग गई थी. जिसके चलते बिल्डिंग की दूसरी और तीसरी मंजिल पर करीब एक दर्जन लोग फंस गए थे. उन्होंने बताया कि सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और किसी प्रकार के जानी नुकसान की कोई सूचना नहीं है. फिलहाल, मौके पर 4 दमकल गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर भी काबू पा लिया गया है.