यूपी के बिजनौर जिला जेल गेट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जेल से रिहा हो रहे एक बंदी को मारने के लिए दो युवक जेल गेट पर तमंचा लेकर पहुंच गए।
Updated Date
बिजनौर। यूपी के बिजनौर जिला जेल गेट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जेल से रिहा हो रहे एक बंदी को मारने के लिए दो युवक जेल गेट पर तमंचा लेकर पहुंच गए। इस दौरान फायरिंग में गोली लगने से हत्या करने आए बदमाशो में से एक की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ लिया।
भारी पुलिस बल के साथ पुलिस अफसर मौके पर मामले की जांच में जुट गए हैं। पूरा मामला बिजनौर जिला जेल गेट का है। जहां पर शुक्रवार की रात लगभग 8:30 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जेल गेट पर एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सरेशाम युवक की हत्या से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
हत्या की सूचना पर एसपी नीरज कुमार जादौन, एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह, सीओ नजीबाबाद गजेंद्र पाल सिंह ,शहर कोतवाल जीत सिंह व मंडावर कोतवाल संजय सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि राजन (24) पुत्र नरपाल निवासी शादीपूरा जोना थाना किरतपुर बिजनौर एक मामले में जेल बन्द था।
शुक्रवार को जिला जेल से राजन रिहा हो रहा था। इसी दौरान राजन पर हमला करने के उद्देश्य से विशाल शर्मा व उसका साथी रौनक पुत्र धर्मेंद्र निवासी हीमपुर दीपा तमंचा लेकर आए। जैसे ही राजन जेल से बाहर आया, दोनों ने फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में उसी के साथी विशाल को गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
बदमाशों को पकड़ने के दौरान जेल का एक पुलिसकर्मी रंजीत सिंह व एक सिपाही भी घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दो तमंचे व कारतूस भी बरामद किए ।
इस मामले में एसपी नीरज कुमार जादौन का कहना है कि शुक्रवार रात्रि को लगभग 8:15 बजे जिला जेल से राजन नाम के एक युवक की रिहाई हुई थी। उसी को मारने के लिए दो बदमाश विशाल पंडित और रौनक राजन आए थे। पुलिस ने रौनक को पकड़ लिया है।
राजन को भी हिरासत में ले लिया गया है। घटना में दो पुलिसकर्मी जेल के हवलदार रंजीत सिंह व जिला पुलिस के सिपाही राजीव घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रौनक और राजन से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि राजन ने कुछ माह पहले रौनक के साथी हर्षित चिकारा के घर पर फायरिंग की थी। इसी कारण रौनक ने अपने साथी विशाल के साथ मिलकर राजन को मारने की योजना बनाई थी।