1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में हंगामा, पूर्व छात्र नेता पर फायरिंग, छात्रों ने की आगजनी-तोड़फोड़, पुलिस बल तैनात

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में हंगामा, पूर्व छात्र नेता पर फायरिंग, छात्रों ने की आगजनी-तोड़फोड़, पुलिस बल तैनात

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पूर्व छात्र नेता विवेकानंद पाठक पर कथित रूप से हमला किए जाने के बाद हिंसक टकराव हो गया. उग्र हुए छात्रों ने बाइक में आग लगा दी. साथ ही परिसर में जमकर तोड़फोड़ की. यूनिवर्सिटी के सुरक्षा गार्डों पर फायरिंग का भी आरोप है.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्रों और सुरक्षा गार्डों के बीच बवाल हो गया है. इस विवाद के बाद सुरक्षा गार्डों द्वारा कई राउंड फायरिंग की गई है. जिसमें कई छात्र घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार इस बवाल में पूर्व छात्रनेता विवेकानंद पाठक का सिर फट गया है. छात्रों ने आरोप लगाया है कि सुरक्षा गार्डों ने उनपर कई राउंड फायरिंग की है. जिसके बाद छात्र उग्र हो गए. छात्रों ने परिसर में दो मोटरसाइकिल में आग लगा दी. कैंपस में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी शुरु कर दी. सूचना पर मौके पर अपर पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि भारी पुलिस बल के साथ कैंपस में पहुंचे और उग्र हुए छात्रों को खदेड़ा. गुस्साए छात्रों को शांत करवाया गया

पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में

क्या है पूरा मामला

दरअसल छात्रों द्वारा बताया गया है कि पूर्व छात्र नेता विवेकानंद पाठक यूनिवर्सिटी परिसर स्थित बैंक में जाने के लिए आए थें. इस दौरान सुरक्षा गार्डों ने गेट खोलने से मना कर दिया. इसी को लेकर दोनों के बीच नोकझोंक हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि यूनिवर्सिटी के 200 से अधिक गार्डों ने गेट बंद करके छात्रों को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया. जिसमें विवेकानंद पाठक अमित कुमार समेत आधा दर्जन छात्र घायल हो गए. जिसके बाद आक्रोशित होकर छात्रों ने यूनिवर्सिटी परिसर में तोड़फोड़ शुरू कर दी है.

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने साधी चुप्पी

प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि यहां विश्वविद्यालय में सुरक्षाकर्मियों और छात्रों के बीच झड़प हो गई है, जिसके बाद यहां पहुंचे पुलिस बल ने स्थिति को काबू कर लिया. हालांकि, घटना में अभी तक यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से कोई बयान जारी नहीं हुआ है. फिलहाल, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि हंगामे के पीछे क्या वजह है. वहीं, ADG कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि फीस बढ़ोतरी के खिलाफ इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. स्थिति अब नियंत्रण में है. पुलिस कमिश्नर प्रयागराज समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है.

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com