यूपी के कासगंज जिले में किन्नरों के आतंक से लोगों में खौफ पैदा हो गया है। किन्नरों ने एक युवक को ऐसी सजा दी है कि लोग देखकर सिहर उठे हैं। किन्नरों ने युवक को बेरहमी से पीटने के बाद उसका सिर गंजा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर तीन किन्नरों सहित 5 को गिरफ्तार कर लिया है।
Updated Date
कासगंज। यूपी के कासगंज जिले में किन्नरों के आतंक से लोगों में खौफ पैदा हो गया है। किन्नरों ने एक युवक को ऐसी सजा दी है कि लोग देखकर सिहर उठे हैं। किन्नरों ने युवक को बेरहमी से पीटने के बाद उसका सिर गंजा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर तीन किन्नरों सहित 5 को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना सहावर थाना क्षेत्र के ईंट-भट्टा के समीप की है। तीन किन्नर एक युवक को पकड़ कर पहले उसके साथ मारपीट करते हैं, बाद में उसका सिर गंजा कर देते हैं। इस घिनौनी हरकत पर हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन किन्नरों सहित पांच को जेल भेज दिया है।
सहावर थाना पुलिस के मुताबिक यह वीडियो बीती 26 जुलाई समय तकरीबन 12 बजे का है। लिखी गई एफआईआर में बसई निवासी रफीकुल ने जिक्र किया है कि वह गंजडुंडवारा की रहने वाली चांदनी किन्नर के यहां खाना बनाता था। वह उसके साथ मांगलिक कार्यक्रम में पहुंच कर सहयोग करता था। इसी बात को लेकर किन्नर करीना, रिचा, रूपराम, पवन सहित पांच लोगों ने जौहरी भट्टा के समीप पकड़ लिया और उसे सूनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ मारपीट कर बैग छीन लिया।
इसके अलावा बैग में रखे 10 हजार रुपए भी छीन लिए। इतने पर भी उनके मंसूबे पूरे नहीं हुए तो सिर गंजा कर पेशाब भी पिला दी। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो सहावर थाना पुलिस हरकत में आ गई और आनन फानन में पांचों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तीन किन्नरों सहित पांचों को जेल भेज दिया है।