पूर्व विधायक उदयभान करवरिया को जेल से रिहा किया गया है। उदयभान करवरिया को नैनी सेंट्रल जेल से रिहा किया गया है।
Updated Date
प्रयागराज। पूर्व विधायक उदयभान करवरिया को जेल से रिहा किया गया है। उदयभान करवरिया को नैनी सेंट्रल जेल से रिहा किया गया है। बता दें कि उम्र कैद की सजा काट रहे उदयभान को रिहा किया गया है।
प्रयागराज ब्रेकिंग
बीजेपी के पूर्व विधायक उदय भान करवरिया को जेल से रिहा कर दिया गया है
समाजवादी पार्टी के विधायक जवाहर पंडित की हत्या में करवरिया को सजा हुई थी
यूपी सरकार ने अच्छे आचरण का हवाला देते हुए करवरिया को जेल से रिहा करने का हुक्म दिया था#breking #prayagraj… pic.twitter.com/USMyZLTmmY
पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई
— India Voice (@indiavoicenews) July 25, 2024
जेल में अच्छे आचरण के चलते बची हुई सजा माफ की गई है। 1996 में तत्कालीन विधायक जवाहर पंडित की हत्या की थी। उदयभान को 4 नंबर 2019 को उम्र कैद की सजा हुई थी। मामले में बाकी आरोपी जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे है।