1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखीमपुर खीरीः पहले कार और ट्रैक्टर की हुई टक्कर, फिर टकराई बाइक, चार की गई जान, परिजनों में कोहराम

लखीमपुर खीरीः पहले कार और ट्रैक्टर की हुई टक्कर, फिर टकराई बाइक, चार की गई जान, परिजनों में कोहराम

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के पलियाकलां क्षेत्र में गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

By Rajni 

Updated Date

लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के पलियाकलां क्षेत्र में गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार

निघासन मार्ग पर बोझवा के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास कार और ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया। ट्रैक्टर का एक हिस्सा जहां रोड के किनारे उतर गया। वहीं दूसरा हिस्सा पीछे से आ रही बाइक से जा टकराया। जिससे बाइक पर सवार महिला, बच्ची समेत चार की मौके पर ही मौत हो गई।

पड़ोसी जिला सीतापुर के बिसवां निवासी जाबिर पुत्र अलीशेर (32) पत्नी व बच्ची के साथ अपनी ससुराल त्रिलोकपुर से घर जाने के लिए निकले थे। उनका साला चांद सभी को बाइक पर बैठाकर पलिया ले जा रहा था। एक बाइक पर चार लोग सवार थे।

टक्कर के बाद बाइक में लगी आग 

बोझवा के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास हुए हादसे के बाद ट्रैक्टर का एक टुकड़ा बाइक से जा टकराया, जिससे बाइक पर सवार जाबिर, उसकी पत्नी खुशनुमा, बेटी जन्नत और साले चांद की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई। सूचना मिलते ही कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्रा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे।

पढ़ें :- UP- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पर पलटी बस, छह यात्रियों की मौत और 40 घायल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com