1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उत्तर प्रदेश में बड़ी कार्रवाईः ड्यूटी से गैरहाजिर चार चिकित्सकों को नौकरी से निकाला, योगी सरकार लापरवाह कर्मचारियों पर हुई सख्त

उत्तर प्रदेश में बड़ी कार्रवाईः ड्यूटी से गैरहाजिर चार चिकित्सकों को नौकरी से निकाला, योगी सरकार लापरवाह कर्मचारियों पर हुई सख्त

यूपी में योगी सरकार सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही पर काफी सख्त है। ऐसे लापरवाह लोगों को बख्शने के मूड में कत्तई नहीं है। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के निर्देश पर मंगलवार को चार चिकित्सकों को बर्खास्त कर दिया गया।

By Rajni 

Updated Date

लखनऊ। यूपी में योगी सरकार सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही पर काफी सख्त है। ऐसे लापरवाह लोगों को बख्शने के मूड में कत्तई नहीं है। ड्यूटी से गायब रहने वाले चिकित्सकों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के निर्देश पर मंगलवार को चार चिकित्सकों को बर्खास्त कर दिया गया।

पढ़ें :- संभल सांसद बर्क पर गिरफ्तारी की तलवार ! मीटर रीडिंग कई महीनों से जीरो, बिजली चोरी पर 1.91 करोड़ का जुर्माना

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनिहारी, गाजीपुर में तैनात डॉ. अब्दुल्लाह फैसल, मुख्य चिकित्साधिकारी के अधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सींखड़ मीरजापुर में तैनात डॉ. प्रगति शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी जौनपुर के अधीन तैनात डॉ. प्रसन्न कुमार सिंह और मुख्य चिकित्साधिकारी सुल्तानपुर के अधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, भदैया, सुल्तानपुर में तैनात डॉ. सन्तोष कुमार वर्मा पर सख्त विभागीय कार्रवाई की गई है। लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं लंबे समय से शासकीय ड्यूटी से अनुपस्थित रहने की शिकायतों पर इन चिकित्सकों को बर्खास्त कर दिया गया है।

कालपी के चिकित्सा अधीक्षक का तबादला

वहीं जिला चिकित्सालय कुशीनगर में अव्यवस्थाओं एवं बाहर की दवा लिखे जाने की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए कालपी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सा अधीक्षक डॉ. उदय कुमार का तबादला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुर्खी (बाबई) में कर दिया गया है।

वहीं गोंडा के सीएचसी कटरा बाजार पर तैनात कंप्यूटर आपरेटर अजय यादव पर जन्म प्रमाणपत्र के नाम पर रुपए लेने के आरोप पर मुख्य चिकित्साधिकारी को उक्त कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

पढ़ें :- भदोही के सपा विधायक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: आलीशान तीन मंजिला आवास होगा कुर्क, नौकरानी की आत्महत्या केस में कोर्ट का आदेश

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com