यूपी के गाजियाबाद जिले के लोनी बॉर्डर थाने के अंदर आत्महत्या करने वाले युवक की मौत के मामले में चार पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। थाना प्रभारी डॉ. रामसेवक, बॉर्डर चौकी प्रभारी रमन सिंह समेत चार पुलिसकर्मियों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है। चारों के विरुद्ध लोनी बॉर्डर थाने में आईपीसी की धारा-306 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
Updated Date
गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद जिले के लोनी बॉर्डर थाने के अंदर आत्महत्या करने वाले युवक की मौत के मामले में चार पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। थाना प्रभारी डॉ. रामसेवक, बॉर्डर चौकी प्रभारी रमन सिंह समेत चार पुलिसकर्मियों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है। चारों के विरुद्ध लोनी बॉर्डर थाने में आईपीसी की धारा-306 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
डीसीपी ग्रामीण विवेक यादव ने बताया कि थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज के खिलाफ जांच बैठाई गई है। इसी के साथ दरोगा और सिपाही के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाने में खुद को आग लगाने वाले पीड़ित की मौत के बाद यह कार्रवाई की गई है।