यूपी की नोएडा पुलिस ने 2660 फर्जी फर्मों में जीएसटी के जरिए फ्रॉड करने के मामले में धारा 82 के तहत कार्रवाई की है। आरोपियों ने 15 हजार करोड़ का फ्रॉड किया है। इस मामले में गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने बड़ा एक्शन लिया है।
Updated Date
नोएडा। यूपी की नोएडा पुलिस ने 2660 फर्जी फर्मों में जीएसटी के जरिए फ्रॉड करने के मामले में धारा 82 के तहत कार्रवाई की है। आरोपियों ने 15 हजार करोड़ का फ्रॉड किया है। इस मामले में गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने बड़ा एक्शन लिया है।
पुलिस ने हरियाणा के तीन आरोपियों के घरों में नोटिस चस्पा कर दिया है। इस मौके पर पुलिस ने ढोल-नगाड़ों के साथ मुनादी भी कराई। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के घरों की कुर्की की कार्रवाई भी शुरू की जाएगी।
पुलिस ने अंतरर्राजीय गैंग के फरार आरोपी कुनाल मेहता, आशीष अलावादी और बलदेव के घर नोटिस चस्पा की है। पुलिस ने बताय़ा कि धारा 82 के बाद धारा 83 के तहत कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। मामला थाना सेक्टर 20 का है।