दुनिया की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाने वाले 20 देशों के मंत्री समूह कल से तीन दिन तक वाराणसी में शहरी विकास पर मंथन करेंगे।
Updated Date
वाराणसी।
दुनिया की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाने वाले 20 देशों के मंत्री समूह कल से तीन दिन तक वाराणसी में शहरी विकास पर मंथन करेंगे। 11 से 13 जून तक होने वाली इस बैठक के नेतृत्व व स्वागत के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर शनिवार को चार दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गए।
कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करने पर भी होगी चर्चा
मुख्य कार्यक्रम 12 और 13 जून को दीन दयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में होगा। कार्यक्रम सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। मंत्रियों की बैठक में इन देशों के बीच कूटनीतिक संबंध मजबूत करने पर विचार होगा। साथ ही जी-20 देशों के मंत्री अपने-अपने देशों के विकास मॉडल और तकनीक का आदान प्रदान भी करेंगे।
जी- 20 सम्मेलन के लिए शहर दुल्हन की तरह सजा
जी- 20 सम्मेलन के लिए शहर की साज सज्जा को अंतिम रूप दे दिया गया है। प्रशासनिक अधिकारी लगातार आयोजन स्थल से लगायत रूट आदि की निगरानी कर रहे हैं। विदेशी मेहमानों का 11 जून की शाम से वाराणसी आने का क्रम शुरू होगा। उनके स्वागत की भव्य तैयारियां की गई हैं।
एयरपोर्ट से लेकर नदेसर स्थित फाइव स्टार होटल तक जगह-जगह काशी की परंपरा के अनुसार आगवानी की जाएगी। 12 जून को हस्तकला संकुल में बैठक में काशी के विकास मॉडल को दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। इसमें 9 साल में काशी की पुरातन काया को संरक्षित करते हुए यहां किए गए विकास कार्यों को प्रदर्शित किया जाएगा।
जी-20 देशों के मंत्री अपने पुरातन शहरों में इस मॉडल की उपयोगिता पर मंथन करेंगे। साथ ही वे अपने देशों में भविष्य के विकास की तकनीक का आदान प्रदान भी करेंगे। जी-20 की बैठक से ठीक पहले दुल्हन की तरह काशी नगरी सज गई है। जी-20 देशों के मेहमानों को गुलाबी मीनाकारी का मोर देकर स्वागत किया जाएगा। वाराणसी स्थित TFC (ट्रेड फैसिलिटी सेंटर) में भी G-20 डेलिगेट्स की बैठक होगी।
क्रूज पर बैठकर विदेशी मेहमान काशी के घाटों का करेंगे भ्रमण
गंगा में चल रही बड़ी क्रूज पर बैठकर विदेशी मेहमान काशी के घाटों का भ्रमण करेंगे। काशी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती का भी लुत्फ़ उठाएंगे। वाराणसी का अंबेडकर चौराहा, कचहरी चौराहा और कमिश्नर रेजिडेंस के पास और नमो घाट पर भी ऑर्नामेंटल टॉवर फिट किए गए हैं। अलग-अलग टावर को कई आकर्षक शेप में बनाया गया है।
रंग-बिरंगी रोशनी में नहाए ऑर्नामेंटल टॉवर देखने में लग रहे बेहद खूबसूरत
रंग-बिरंगी रोशनी से नहाए हुए ऑर्नामेंटल टॉवर देखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षक लग रहे हैं। लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट समेत सात VIP मार्गों को लाइटों से जगमग कर दिया गया है। रास्ते में पड़ने वाले अंडरपास, फुट ओवरब्रिज को लाइट और फसाड लाइटों से सजाया गया है।
एयरपोर्ट से अतुलानंद तक डिवाइडर पर लगे पौधों पर पड़ने वाली रोशनी अद्भुत छटा बिखेर रही है। चौराहे एयरपोर्ट से हरहुआ मार्ग के ब्रिज पर G-20 देशों के झंडे लगाए गए हैं। वरुणा ब्रिज को भी फूलों और अलग-अलग रंगों के प्रकाश से खूबसूरती से सजाया गया है।