पहाड़ी क्षेत्र में बारिश और गंगा बैराज से छोड़े जा रहे पानी की वजह से मैदानी क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए है। वाराणसी में गंगा और वरुणा उफान पर है।
Updated Date
वाराणसी। पहाड़ी क्षेत्र में बारिश और गंगा बैराज से छोड़े जा रहे पानी की वजह से मैदानी क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए है। वाराणसी में गंगा और वरुणा उफान पर है। गंगा का जलस्तर वाराणसी में 10 सेंटी मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। गंगा के जलस्तर में हुई तेजी से बढ़ोतरी से काशी के सभी घाट पूरी तरह जलमग्न हो गए है। घाट किनारे होने वाला शवदाह और पूजा पाठ काशी की गलियों में किया जा रहा है। वही दूसरी ओर गंगा की सहायक वरुणा नदी उफान के साथ रिहायसी इलाको की ओर रुख करने लगी है। वरुणा नदी का पानी रिहायसी क्षेत्रों में आने से लोग अब अपने घरों को छोड़ सुरक्षित स्थान पर पलायन कर रहे है।
तंग गलियों में शव का किया जा रहा अंतिम संस्कार
गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी से जलमग्न हुए घाट पर अब शवदाह नही हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में अब काशी के हरिश्चंद्र घाट पर होने वाले शवदाह को गलियों में करवाया जा रहा है। शवदाह करवाने वाले लोगो के अनुसार घाट पूरी तरह जलमग्न होने से शवदाह के लिए आने वाले शव का गलियों में अंतिम संस्कार करना मजबूरी है, यदि ऐसे ही गंगा का जलस्तर बढ़ता है तो शवों का अंतिम संस्कार घरों की छत और सड़कों पर करवाया जाएगा। घाट जलमग्न होने से पुरोहित अपनी चौकियों को सड़क पर रखा है और गंगा तट पर आने वाले श्रद्धालुओं को सड़क पर ही पूजा पाठ और श्राद्ध कर्म करवा रहे है।
चेतावनी बिंदु से महज एक मीटर की दूरी पर गंगा का जलस्तर, अलर्ट पर जिला प्रशासन
तेजी से बढ़ रहे गंगा के जलस्तर को देखते हुए वाराणसी जिला प्रशासन, जलपुलिस के साथ एनडीआरएफ की टीम अलर्ट मोड़ पर आ गई है। जिला प्रशासन ने बाढ़ राहत शिविर को पूरी तरह दुरुस्त करने का निर्देश दिया है, तो वही अधिकारियों की भी तैनाती कर दी गई है। जिला प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगो से सुरक्षित स्थान पर जाने या राहत शिविर में रहने की अपील की है। जलपुलिस और एनडीआरएफ की टीम लगातार गंगा में चक्रमण कर रहे है और पूरी तरह अलर्ट पर है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार वाराणसी में चेतावनी बिंदु 70.26 मीटर के करीब गंगा का जलस्तर 69.30 मीटर तक पहुंच गया है। गंगा में 10 सेमी प्रति घंटे से जलस्तर में बढ़ाव हो रहा है, ऐसे में यदि जलस्तर के बढ़ने की रफ्तार ऐसे ही रहा तो जल्द ही वाराणसी में बाढ़ आ जाएगा। बता दें कि वाराणसी 71.26 मीटर खतरे का निशान है, जिससे गंगा का जलस्तर करीब दो मीटर की दूरी पर है।