कौशाम्बी रेडिसन ब्लू के मालिक अमित जैन की आत्महत्या का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.हालांकि मौके से अभी तक किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
Updated Date
गाजियाबाद के कौशाम्बी रेडिसन ब्लू के मालिक अमित जैन ने शनिवार को खेल गांव स्थित अपने फ्लैट पर आत्महत्या कर ली. पुलिस फिलहाल इसे कारोबार में नुकसान के कारण खुदकुशी का मामला बता रही है. हालांकि मौके से अभी तक किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
गाजियाबाद के कौशाम्बी रेडिसन ब्लू के मालिक अमित जैन ने खेल गांव स्थित घर पर की आत्महत्या। कारोबार में घाटा बताई जा रही है वजह । मंडावली थाना पुलिस को आज दोपहर सूचना मिली थी कि खेल गांव में अपने फ्लैट पर अमित जैन ने खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने जैन को अचेत हालत में पटपड़गंज मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दिल्ली पुलिस शव को कब्जे में लेकर एलबीएस अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजेगी। रविवार सुबह पोस्टमार्टम होगा।
मंडावली थाना पुलिस को शनिवार दोपहर 12:30 बजे सूचना मिली थी कि खेल गांव में अपने फ्लैट पर अमित जैन नेआत्महत्या कर ली है. दिल्ली पुलिस शव को कब्जे में लेकर एलबीएस अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजेगी. पुलिस का कहना है कि अमित जैन का रविवार सुबह पोस्टमार्टम होगा.
पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.उनकी गाड़ी सुबह से सोसायटी के बाहर ही खड़ी थी. दिल्ली पुलिस क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम उनकी गाड़ी की जांच कर रही है. अभी किसी काे उनके फ्लैट तक जाने की अनुमति नहीं मिली है.