साखली, 04 फरवरी। गोवा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साखली निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित एक बैठक में घोषणापत्र का अनावरण किया। इस घोषणा पत्र में राहुल गांधी ने न्याय योजना के तहत गोवा के एक गरीब परिवार को हर महीने 6 हजार रुपये देने की घोषणा की है। इसका मतलब है कि इस योजना से गरीब परिवार हर साल सीधे बैंक खाते में 72 हजार रुपये जमा कर सकेगा।
पढ़ें :- Bihar Election 2025: पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव को बताया 'जननायक'.
Nobody should sleep hungry.
No parent must worry about their child’s education.
₹6,000 a month to every poor family in Goa is our solemn promise!
NYAY is a surgical strike against poverty, a much needed scheme for those left behind due to BJP favouring the richest few.
पढ़ें :- Rahul Gandhi on Caste Census: 'We Can Help Centre Design It,' Says Congress Leader
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 4, 2022
घोषणा पत्र में कांग्रेस के वादे
इसके अलावा पेट्रोल और डीजल भी 80 रुपये प्रति लीटर पर दिया जाएगा। कांग्रेस ने इस योजना को माया (स्नेह) का हाथ करार दिया है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया। राहुल ने कहा कि अगले छह महीनों में विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरा जाएगा। उन्होंने ये भी साफ किया कि जो कर्मचारी 5 साल से अधिक समय से सरकारी सेवा में काम कर रहे हैं, उन्हें नियमित सेवा में लिया जाएगा।
राहुल गांधी ने बीजेपी को घेरा
पढ़ें :- "राहुल गांधी देश की छवि धूमिल करते हैं" - BJP प्रवक्ता संबित पात्रा का तीखा हमला
इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार की तीखी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से देश को भारी नुकसान हुआ है। केवल गरीब ही पैसे के लिए कतार में खड़े थे। राहुल ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने गरीबों की जेब से पैसे निकाल कर चंद अरबपतियों को दे दिए। उन्होंने कहा कि कृषि, कोयला, GST सभी क्षेत्रों में पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा है। राहुल ने आश्वासन दिया कि कांग्रेस छोटे दुकानदारों, गरीब लोगों के विकास के लिए गोवा में सरकार बनाना चाहती है। छत्तीसगढ़ के बाद अब गोवा में एक नई योजना पेश की जाएगी।
नोटबंदी की लाइन में कोई अमीर नहीं खड़ा था और पूरा गरीब हिंदुस्तान बैंक की लाइनों में खड़ा था।
आपका पैसा छीन लिया; छोटी कम्पनियां बंद हो गई, लेकिन बड़े पूंजीपतियों को फायदा हुआ: श्री @RahulGandhi#GoenchoFudaarCongressSarkar pic.twitter.com/JtgizfVrlc
— Congress (@INCIndia) February 4, 2022
राहुल गांधी ने ऐलान किया कि वो न्याय योजना के माध्यम से गोवा के लोगों के लिए माया (स्नेह) का हाथ लाएंगे। गोवा में गरीबों के बैंक खातों 6 हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। चाहे कुछ भी हो जाए, ये योजना नहीं रुकेगी। हम नहीं चाहते कि गोवा के इस इलाके में कोई भूखा रहे। राहुल ने बताया कि हमारे बच्चे स्कूल नहीं जा पाएंगे ये डर गरीबों के मन से खत्म होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस ने गोवा चुनाव में नए चेहरों को मौका दिया है। राहुल ने लोगों से अपील की कि वो कांग्रेस को वोट दें और गोवा में एक नई विचारों की सरकार बनाएं जो आपकी होगी और आपकी बात सुनेगी।
पढ़ें :- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर हमले की PM मोदी और राहुल गांधी ने की निंदा, कहा- राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं
गोवा के गरीब लोगों के लिए हम 'न्याय' लेकर आए हैं और ये हमने छत्तीसगढ़ में किया है।
'न्याय' का मतलब है- हर महीने ₹6000 आपके खाते में और ये सिलसिला आंधी-तूफान में भी नहीं रुकेगा: श्री @RahulGandhi#GoenchoFudaarCongressSarkar pic.twitter.com/Eh2pALa1Mn
— Congress (@INCIndia) February 4, 2022