1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ग्रेटर नोएडा के तुगलकपुर गांव के मार्केट में लगी आग, कई दुकानें जली

ग्रेटर नोएडा के तुगलकपुर गांव के मार्केट में लगी आग, कई दुकानें जली

ग्रेटर नोएडा के तुगलकपुर गांव के मार्केट में आग लगने से कई दुकाने जल कर राख हो गई हैं, बताया जा रहा करीब 10 दुकानें जल कर राख हो गई हैं.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

ग्रेटर नोएडा के तुगलकपुर गांव के मार्केट में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई. इसमें कई दुकानें जलकर राख हो गई हैं,मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां मौजूद हैं. दमकल विभाग के अधिकारियों ने आग पर काबू पा लिया है. लेकिन बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है.अधिकारी के मुताबिक घटना में 5 से 10 दुकानें जलकर राख हो गई है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने जान पर खेलकर आग को बुझाने का प्रयास किया. ग्रेटर नोएडा के इस गांव में ज्यादातर दुकानें स्थानीय लोगों की हैं.आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है

पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में रियल टाइम मॉनिटरिंग और जवाबदेही का राष्ट्रीय मानक स्थापित कर रहा डिजिटल सिस्टम

नोएडा में इसी महीने आग लगने की एक और बड़ी घटना सामने आई थी. नोएडा के फेज-2 स्थित एक एक्सपोर्ट कंपनी में आग लग गई थी. शॉट सर्किट से लगी आग ने विकराल रूप ले लिया था. आग की वहज से पूरी कंपनी जलकर राख हो गई थी.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com