1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का गुजरात दौरा, 3 जनसभाओं को करेंगे संबोधित

डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का गुजरात दौरा, 3 जनसभाओं को करेंगे संबोधित

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कल यानी शुक्रवार को गुजरात दौरे पर हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक चुनावी सभाएं करेंगे। डिप्टी सीएम जूनागढ़ समेत 5 जिलों में सभाएं करेंगे। इस दौरान डिप्टी सीएम 3 जनसभाओं को संबोधित भी करेंगे।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

उत्तर प्रदेश:  उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कल यानी शुक्रवार को गुजरात दौरे पर हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक चुनावी सभाएं करेंगे। डिप्टी सीएम जूनागढ़ समेत 5 जिलों में सभाएं करेंगे। इस दौरान डिप्टी सीएम 3 जनसभाओं को संबोधित भी करेंगे।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कई रैलियों को संबोधित करेंगे। गुजरात में भाजपा की पिछले 27 साल से सरकार है। गुजरात में इस बार के विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। गुजरात में भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर देखने को मिलती है, लेकिन आम आदमी पार्टी की एंट्री से मुकाबला त्रिकोणीय देखने को मिल रहा है।

गौरतलब है कि, गुजरात में दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होनी है। वोटों की गिनती 8 दिसंबर को की जाएगी। इसी दिन हिमाचल विधानसभा चुनावों की भी मतगणना होनी है।

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रदेश सरकार के विकास कार्य गिनने के अलावा पूर्व भारती सभा सरकार पर भी खुलकर निशाना साधा। कहा कि सपा की गाड़ी पर जितना बड़ा झंडा उस गाड़ी में उतना ही बड़ा गुंडा बैठता है। एनसीआरबी के आंकड़े भी अब प्रदेश को दंगामुक्त करार दे चुके हैं, जबकि पहले प्रदेश की पहचान और स्थिति दंगायुक्त वाली रहती थी।

पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com