यूपी के अलीगढ़ जिले के टप्पल थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेस वे पर रविवार को भीषण सड़क हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में 40 बकरों की भी मौत हो गई।
Updated Date
अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ जिले के टप्पल थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेस वे पर रविवार को भीषण सड़क हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में 40 बकरों की भी मौत हो गई।
यमुना एक्सप्रेस वे पर बकरों से लदे पिकअप और आलू से भरे ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। घटना में दो लोगों की मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में पिकअप से दिल्ली ले जाए जा रहे 40 बकरों की भी मौत हो गई।
पिकअप सवारलोग बकरा बेचने मैनपुरी से दिल्ली के आजादपुर मंडी जा रहे थे। घायलों का इलाज जेवर के कैलाश अस्पताल में चल रहा है। मृतकों में मैनपुरी के कुरावली इलाके के दिलीप और कन्हैया हैं। पिकअप में 104 से ज्यादा बकरे लदे थे।
भीषण दुर्घटना में पिकअप में सवार 40 बकरों की भी मौत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। फिरोजाबाद के रहने वाले बॉबी ने बताया कि पिकअप में बकरे लादकर दिल्ली ले जा रहे थे।