यूपी के स़ंभल जिले में तालाब में उतरे हाईटेंशन करेंट से तीन भैंसों की मौत हो गई। पशुपालकों को दो लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। घटना संभल कोतवाली के मौहल्ला नूरियो सराय की है। जहां एक तालाब में भैंसें नहा रही थीं।
Updated Date
संभल। यूपी के स़ंभल जिले में तालाब में उतरे हाईटेंशन करेंट से तीन भैंसों की मौत हो गई। पशुपालकों को दो लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। घटना संभल कोतवाली के मौहल्ला नूरियो सराय की है। जहां एक तालाब में भैंसें नहा रही थीं।
इस बीच ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर तालाब में गिर गया। हाईटेंशन करेंट से तीन भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। नगर पालिका की जेसीबी ने शव तालाब से निकाले हैं। पशुपालक ने पशुओं की मौत के लिए बिजली महकमे को जिम्मेदार बताया है।