1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः भदोही में पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर को लगी गोली, साथी फरार, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर की थी फायरिंग

यूपीः भदोही में पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर को लगी गोली, साथी फरार, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर की थी फायरिंग

यूपी के भदोही जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक हिस्ट्रीशीटर पुलिस की गोली से घायल हो गया। भागने के दौरान पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग की

By Rajni 

Updated Date

भदोही। यूपी के भदोही जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक हिस्ट्रीशीटर पुलिस की गोली से घायल हो गया। भागने के दौरान पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग की। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जबकि उसका एक साथी मौके से भागने में सफल हो गया।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घटनास्थल से पुलिस को एक पिस्टल और कई कारतूस मिले हैं। भदोही कोतवाली क्षेत्र के भिखारीपुर मैदान के पास पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान बाइक पर सवार दो लोगों को जब रुकने का इशारा किया गया तो वह रुके नहीं।

पुलिस टीम ने  4 किलोमीटर तक पीछा कर की घेराबंदी

पुलिस टीम ने उनका करीब 4 किलोमीटर दूर तक पीछा किया। इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। भदोही कोतवाली और क्राइम ब्रांच की टीम ने बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों की तरफ से हुई फायरिंग के बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में आजम अली नाम के एक बदमाश के पैर में गोली लगी। जबकि उसका दूसरा साथी भागने में सफल हो गया।

मौके से पुलिस ने एक पिस्टल और कई कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि आजम अली भदोही कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है और वह हिस्ट्रीशीटर है। उस पर 20 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com