यूपी के भदोही जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक हिस्ट्रीशीटर पुलिस की गोली से घायल हो गया। भागने के दौरान पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग की
Updated Date
भदोही। यूपी के भदोही जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक हिस्ट्रीशीटर पुलिस की गोली से घायल हो गया। भागने के दौरान पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग की। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जबकि उसका एक साथी मौके से भागने में सफल हो गया।
पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घटनास्थल से पुलिस को एक पिस्टल और कई कारतूस मिले हैं। भदोही कोतवाली क्षेत्र के भिखारीपुर मैदान के पास पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान बाइक पर सवार दो लोगों को जब रुकने का इशारा किया गया तो वह रुके नहीं।
पुलिस टीम ने 4 किलोमीटर तक पीछा कर की घेराबंदी
पुलिस टीम ने उनका करीब 4 किलोमीटर दूर तक पीछा किया। इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। भदोही कोतवाली और क्राइम ब्रांच की टीम ने बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों की तरफ से हुई फायरिंग के बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में आजम अली नाम के एक बदमाश के पैर में गोली लगी। जबकि उसका दूसरा साथी भागने में सफल हो गया।
मौके से पुलिस ने एक पिस्टल और कई कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि आजम अली भदोही कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है और वह हिस्ट्रीशीटर है। उस पर 20 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।