नए शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए शासन की ओर से अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इस बार परिषदीय विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा।
Updated Date
लखनऊ। नए शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए शासन की ओर से अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इस बार परिषदीय विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा।
जबकि माध्यमिक विद्यालयों में 21 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी। इसके बाद प्राइमरी स्कूल 16 जून को खुलेंगे और इंटर कालेज एक जुलाई से खुल जाएंगे।
पिछले शिक्षा सत्र में 21 मई से स्कूलों में छुट्टियां होती थीं और फिर एक जुलाई से स्कूलों का संचालन शुरू होता था। चूंकि इस बार सर्दियों में छुट्टियां 25 दिन की कर दी गई थीं। इसलिए परिषदीय स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां एक पखवाड़े कम कर दी गई है।
माध्यमिक विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी 40 दिन की होगी
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल गर्मियों में 26 दिन बंद रहेंगे। कैलेंडर के अनुसार माध्यमिक विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां 21 मई से लेकर 30 जून तक होंगी। शासन ने अबकी बार स्कूल खुलने का समय भी तय कर लिया गया है।
शासन के निर्देश के मुताबिक एक अप्रैल 2023 से लेकर 30 सितंबर 2023 तक स्कूल खुलने का समय सुबह आठ बजे होगा। कक्षाएं दोपहर दो बजे तक चलेंगी। वहीं, एक अक्टूबर 2023 से 31 मार्च 2024 तक सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक विद्यालय चलेंगे। माध्यमिक विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी 40 दिन की होगी। एक जुलाई से माध्यमिक विद्यालयों का संचालन होगा।
गर्मियों की छुट्टी में समर कैंप की भी योजना
इस बार गर्मियों की छुट्टियों में परिषदीय विद्यालयों में भी निजी स्कूलों की तर्ज पर समर कैंप की योजना है। हालांकि यह पूरी तरह से शिक्षकों और छात्रों की स्वेच्छा पर है।
बताया गया है कि यदि कोई शिक्षक अवकाश अवधि में बच्चों के लिए अतिरिक्त गतिविधियां संचालित करना चाहेगा तो उसे अनुमति दी जाएगी। वह अपनी और छात्रों की सुविधा के अनुसार गतिविधि संचालित कर सकता है।