पलवल नेशनल हाईवे-19 पर कुशलीपुर फ्लाईओवर के पास तीन वाहनों के टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि आठ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। दुर्घटना का कारण बोलेनो चालक द्वारा लापरवाही से वाहन चलाना बताया जा रहा है। जिसके कारण एक ऑटो पलटने पर उसमें सवार पांच लोग तथा एक वैगन आर गाड़ी सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।
Updated Date
पलवल। पलवल नेशनल हाईवे-19 पर कुशलीपुर फ्लाईओवर के पास तीन वाहनों के टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि आठ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। दुर्घटना का कारण बोलेनो चालक द्वारा लापरवाही से वाहन चलाना बताया जा रहा है। जिसके कारण एक ऑटो पलटने पर उसमें सवार पांच लोग तथा एक वैगन आर गाड़ी सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।
वैगन आर कार, ऑटो और एक बलेनो गाड़ी की आपस में टक्कर हो गई। जिससे तीनों वाहनों में सवार 10 लोग घायल हो गए। जिनमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। वैगन आर में सवार पति-पत्नी पलवल से बामनीखेड़ा की ओर जा रहे थे । एक ऑटो उनके सामने आगे -आगे चल रहा था। तभी अचानक रांग साइड बामनी खेड़ा की ओर से एक बोलेनो गाड़ी ने बड़ी तेज स्पीड से सामने से ऑटो को टक्कर मारते हुए वैगन आर कार को टक्कर मार दी। बोलेनो ने पहले ऑटो को और बाद में वैगन आर गाड़ी को टक्कर मारी।
जिसके कारण ऑटो में सवार पांच लोग घायल हो गए। जिनमें से तीन लोगों को पलवल के जिला अस्पताल लाया गया। वहीं वैगन आर में सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें भी पलवल के जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना का कारण बनी बलेनो गाड़ी में सवार तीन में से सुंदर नाम के व्यक्ति की मौत हो गई। जिसकी पहचान असावटा गांव के रहने सुंदर पुत्र धर्मसिंह के रूप में हुई है।
बोलेनो सवार असावटा गांव के ही रहने वाले थे। दो अन्य की पहचान मनीष पुत्र बिजेंद्र तथा राहुल पुत्र कन्हैया के रूप में हुई ,जिनकी हालत काफी गंभीर बताई गई। दुर्घटना में वैगन आर सवार घायल महिला की पहचान श्वेता और उसके पति की पहचान आकाश बालियान के रूप में हुई है। यह लोग एक निजी बैंक में सर्विस करते थे।
पलवल से बामणी खेड़ा गांव जाते हुए दुर्घटना के शिकार हो गए। वहीं ऑटो में सवार पांच लोग घायल बताए गए। जिनमें से तीन को उपचार के लिए पलवल के जिला अस्पताल लाया गया। जिनकी पहचान दिनेश पुत्र जितेंद्र, आकाश पुत्र नेतराम व सरजीत पुत्र भगवान सिंह के रूप में हुई है।