यूपी के संभल जिले में बारिश के चलते दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। बारिश के चलते भरभराकर कच्चा मकान गिर गया। जिससे दो मासूम बच्चों सहित तीन की मौके पर ही मौत हो गई।
Updated Date
संभल। यूपी के संभल जिले में बारिश के चलते दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। बारिश के चलते भरभराकर कच्चा मकान गिर गया। जिससे दो मासूम बच्चों सहित तीन की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि एक महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसा जुनावई थाना क्षेत्र के घोसली वाहन गांव में हुआ। घटना तब हुई जब माता-पिता अपने दो बच्चों के साथ घर में सो रहे थे। इस दौरान अचानक देर रात मकान गिर गया।