यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के जंगबहादुरगंज कस्बे में शुक्रवार सुबह हुए हादसे में दो की मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में मां-बेटा शामिल हैं। घटना उस वक्त हुई, जब पूरा मकान तेज धमाके के साथ भरभराकर गिर गया।
Updated Date
लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के जंगबहादुरगंज कस्बे में शुक्रवार सुबह हुए हादसे में दो की मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में मां-बेटा शामिल हैं। घटना उस वक्त हुई, जब पूरा मकान तेज धमाके के साथ भरभराकर गिर गया।
जंगबहादुरगंज में बब्बू का मकान है। उसके मकान में शाहजहांपुर के दबौरा गांव निवासी मोहम्मद नबी (40), पत्नी हलीमा (30) और पुत्र जीशान (14) के साथ किराए पर रहता था। शुक्रवार सुबह करीब छह बजे अचानक तेज धमाका हो गया, जिससे पूरा मकान जमींदोज हो गया। धमाका इतना तेज था कि पड़ोसी के मकान की छत भी गिर गई। मकान ढहने से दोनों परिवार के कई लोग मलबे में दब गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। सभी को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने हलीमा और उसके पुत्र जीशान को मृत घोषित कर दिया। मोहम्मद नवी, मकान मालिक बब्बू, उसकी पत्नी पीर बानो, पुत्री अलीना और मोहम्मद शमद गंभीर घायल है। परिवारवालों का कहना है कि गैस सिलिंडर लीकेज होने से हादसा हुआ है। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है।