सावन के मद्देनजर वाराणसी के रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक - चौबंद है। संदिग्ध व्यक्ति और वस्तुओं की लगातर निगरानी की जा रही है
Updated Date
वाराणसी। सावन के मद्देनजर वाराणसी के रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक – चौबंद है। संदिग्ध व्यक्ति और वस्तुओं की लगातर निगरानी की जा रही है। रविवार सुबह जीआरपी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 5 पर हाथों में काला बैग लिए टहल रहे हैं।
सूचना पर जीआरपी पुलिस ने वहां पहुंचकर तत्काल उन्हें हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने खुद को पीतल के बर्तनों का व्यवसायी बताया। जब उनके पास मौजूद बैगों की तलाशी ली गई तो उनमें से भारी मात्रा में पांच सौ, दो सौ और सौ रुपये के नोटों के बंडल निकले।
कैंट जीआरपी CO कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि सावन महीने मे कांवरियों की सुरक्षा को देखते हुए जीआरपी कैंट निरीक्षक हेमंत सिंह द्वारा चेकिंग अभियान चला कर संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान दो संदिग्धों को पकड़ा गया है। दोनों ने पूछताछ मे अपना नाम मेराज और मोहम्मद सुहेब बताया।
वाराणसी से मुरादाबाद जाने की फ़िराक़ में थे दोनों
यह दोनों वाराणसी से मुरादाबाद जाने की फ़िराक़ में थे। इन दोनों के पास से नोटों से भरे हुए दो काले बैग भी बरामद हुए हैं। हालाँकि इन्होंने अपने आप को पीतल के बर्तनों का व्यापारी बताया है। जाच के लिए आईटी की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया है। जांच पूरा होने के बाद इस बात का फैसला होगा कि इनकी बातों में कितनी सच्चाई है।