यूपी के प्रयागराज जिले के घूरपुर इलाके में पति ने अपनी पत्नी को तालाब में डूबा कर मौत के घाट उतार दिया।
Updated Date
प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज जिले के घूरपुर इलाके में पति ने अपनी पत्नी को तालाब में डूबा कर मौत के घाट उतार दिया। पत्नी की मौत के बाद पति को ग्रामीणों ने मौके से ही पकड़ लिया। झाड़फूंक के चलते पत्नी को तालाब में डुबोकर मौत के घाट उतारने की बात सामने आ रही है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
नारी बारी का रहने वाला मोहम्मद आरिफ पत्नी तराना बानो (35) को लेकर घूरपुर स्थित एक मजार पर आया था। यहां पर पति और पत्नी के बीच कहासुनी हुई। जिसके बाद मोहम्मद आरिफ ने पत्नी तराना को लेकर पास के तालाब के पास गया। जहां पर अचानक पत्नी को तालाब में लेकर मोहम्मद आरिफ कूद गया। आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंचते तब तक पत्नी की डूबने के चलते मौत हो गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची घूरपुर पुलिस ने लोगों की मदद से मृतका के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। मृतका तराना बानो के परिजनों को पुलिस ने घटना की जानकारी दी तो वह भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर पति मोहम्मद आरिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। घूरपुर पुलिस के मुताबिक मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।