1. हिन्दी समाचार
  2. हेल्थ
  3. अगर इस वक्त आती है नींद तो हो जाइए सावधान

अगर इस वक्त आती है नींद तो हो जाइए सावधान

क्या आपको भी आती है हर वक्त नींद और करते है थकान महसूस? तो यह है इस बीमारी के लक्षण चलिए जानते है।

By Avnish 

Updated Date

नई दिल्ली । हर इंसान के लिए जरूरी है कि उसके शरीर के अंग पूरी तरीके से ठीक रहे और काम करें बेहद ही जरूरी है। लेकिन कई बार जानकारी के कारण कई ऐसे अंग है जिनके बारे में नहीं जान पाते कुछ ऐसा ही किडनी को लेकर होता है. देखा जाए तो किडनी हमारी बॉडी के बहुत जरूरी अंगों में से एक है क्योंकि ये पूरे शरीर के ब्लड के गंदगी को निकालने के साथ ही शरीर को डिटॉक्स करने का जरूरी काम भी करती है। और ऐसे में जरा सोचिए की किडनी ही बीमार हो जाए तो शरीर कई बीमारियों के साथ साथ ब्लड इंफेक्शन और पॉइजनिंग का भी शिकार हो सकता है। ऐसे में सबसे अहम हो जाता है कि कैसे पहचाने की आपकी किडनी में कोई खराबी है इसको लेकर चिंता करने की कोई बात नहीं है हम आपको बताने जा रहहे है उन लक्षणों के बारे में जिससे आपको जानकारी हो जाएगी की किडनी सही है या फिर नहीं।

पढ़ें :- करेला के ह फायदे कभी सुना नहीं होगा आपने

हर वक्त थकान का एहसास होना

अगर आपको भी हर वक्त थकान का एहसास होता है या फिर कमजोरी महसूस होती है तो इसको इग्नोर मत कीजिए यह आपके लिए काफी मूसीबत भरा साबित हो सकता है। यह संकेत देता है कि आपकी किडनी को हानि पहुंच रहा है। दरअसल जब किडनी सही से काम नहीं कर पाती तो शरीर के डिटॉक्स पदार्थ पूरी तरह से फिल्टर नहीं हो पाते और वो शरीर में ही इकट्ठा होने लगते हैं। ऐसे में शरीर में टॉक्सिन बनने लगते हैं जिससे थकान और कमजोरी महसूस होने लगती है।

हाथ पांव फूल जाना

एक संकेत यह भी है कि अगर आपके हाथ पांव सूजे हुए महसूस होते है तो इसको इग्नोर मत कीजिए क्योंकि यह संकेत है कि आपकी किडनी खराब है तो कोशिश करें कि जल्द से जल्द इसे गंभीरता से ले औऱ किडनी की जांच करवानी चाहिए.

पढ़ें :- इस तरीके से करें किसमिश का सेवन मिलेगा फायदा

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com