1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शीत लहर की चपेट में उत्तर भारत के कई राज्य, दिल्ली-एनसीआर में दो दिन का अलर्ट,4 डिग्री पहुंच सकता है पारा

शीत लहर की चपेट में उत्तर भारत के कई राज्य, दिल्ली-एनसीआर में दो दिन का अलर्ट,4 डिग्री पहुंच सकता है पारा

IMD वेदर के मुताबिक 25 दिसंबर को आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय कोहरा रह सकता है. कोल्ड वेव की स्थिति राजधानी में ज्यादातर जगहों पर बनी रहेगी.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की वजह से उत्तर भारत में ठंड अचानक बढ़ गई है. दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान, यूपी में शनिवार शाम से ही तेज हवाएं चलने लगी जिससे तापमान में और गिरावट हुई. वहीं सुबह कोहर के के कारण यातायात भी काफी प्रभावित हुई है. राजधानी में विजिबिलिटी 100 मीटर रह गई. IMD वेदर बेवसाइट के मुताबिक आज मिनिमम टेंपरेचर 4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया. जबकि शनिवार को यानी एक दिन पहले ये पांच डिग्री था.

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को

बादल भी छाए रहेंगे

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बनी हुई है. इस वजह से रविवार को आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. सुबह में मध्यम स्तर का कोहरा होगा. ज्यादातर जगहों पर शीत लहर होगी. अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.

शनिवार को न्यूनतम-अधिकतम तापमान रहा कम

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. यह इस सीजन में अब तक सबसे है. इस लिहाज से शनिवार का दिन इस सीजन में अब तक सबसे ठंडा रहा. सुबह में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है.

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

उत्तरी भारत के कई प्रदेशों में बढ़ी ठंड

आईएमडी ने बताया कि पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के आसमान में कोहरे की मोटी परत दिखाई दी. वहीं, बिहार के कुछ भाग में भी कोहरा छाया रहा, जबकि उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्से कोहरे से मुक्त रहे. कश्मीर में कड़ाके की ठंड बढ़ती जा रही है और घाटी के अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान (-5.4) डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि वार्षिक अमरनाथ यात्रा के एक आधार शिविर पहलगाम में न्यूनतम तापमान-6.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. उत्तरी कश्मीर में बारामुला जिला स्थित पर्यटन स्थल गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर के गंभीर होने की संभावना है. अगले 3 दिनों के दौरान पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग इलाकों में कोल्ड डे से लेकर भीषण कोल्ड डे की स्थिति बने रहने की संभावना है. इस बीच अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com