1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फतेहपुर में बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग लूटा, बैंक से करीब चार लाख निकालकर घर जा रहा था पीड़ित  

फतेहपुर में बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग लूटा, बैंक से करीब चार लाख निकालकर घर जा रहा था पीड़ित  

यूपी के फतेहपुर जिले में बाइकसवार युवक से 3 लाख 80 हजार रुपयों से भरा बैग लूटकर बदमाश फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में देररात तक सर्च आपरेशन चलाया, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने इस मामले में लूट का मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

By Rakesh 

Updated Date

फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले में बाइकसवार युवक से 3 लाख 80 हजार रुपयों से भरा बैग लूटकर बदमाश फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में देररात तक सर्च आपरेशन चलाया, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने इस मामले में लूट का मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

घटना किशनपुर थाना क्षेत्र के एकडला गांव के पास की है। एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि थाना किशनपुर अंतर्गत बैंक ऑफ़ बड़ौदा से दीपक सोनी तीन लाख 80 हजार रुपए निकाल कर चंदापुर गढ़ा गांव की ओर जा रहा था।

घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन

एकडला गांव के पास बाइकसवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। इस संबंध में बीसी संचालक ऋतिक त्रिपाठी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com