एक और दिल दहला देने वाली घटना इराक के कुर्द क्षेत्र से आ रही है जहां हुए मिसाइल हमले मे कई लोग मारे गए है और कई के घायल होने की खबर है। विरोध-प्रभावित ईरान ने इराक के कुर्दिस्तान में मिसाइल और ड्रोन से हमला किया है, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
Updated Date
Missile attack in Iraq: एक और दिल दहला देने वाली घटना इराक के कुर्द क्षेत्र से आ रही है जहां हुए मिसाइल हमले मे कई लोग मारे गए है और कई के घायल होने की खबर है। ईरान में हिजाब पहनने से इनकार करने पर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिसा अमीनी की मौत के बाद हिजाब विवाद को लेकर ईरान में विरोध-प्रदर्शन जारी है. हिजाब पहनने को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे ईरान ने इराक के कुर्दिस्तान पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया है. इस हमले में एक गर्भवती महिला सहित 13 लोगों की मौत हो गई है और करीब 58 लोग घायल बताए जा रहे हैं. एएफपी न्यूज एजेंसी के मुताबिक ये अटैक ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड ने किया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स द्वारा इराक के उत्तर-पूर्व कुर्दिस्तान क्षेत्र में मिसाइल और ड्रोन हमलों में 13 लोगों की मौत हो गई और 58 घायल हो गए हैं. न्यूज एजेंसी के मुताबिक ईरान ने कुर्दिस्तान पर हमले के लिए मिसाइल के साथ-साथ ड्रोन की भी मदद ली है और ये हमला कुर्दिस्तान में ईरान विरोधी समूहों को निशाना बनाते हुए किया गया है. वहीं, ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड का कहना है कि कि उन्होंने ऐसे लोगों को हमले में मार गिराया है, जिन्होंने हाल ही में दंगों का समर्थन किया था. बता दें कि महसा अमीनी की हत्या के विरोध में प्रदर्शन पर सुरक्षाबलों की कार्रवाई में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार ने बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए ईरान में इंटरनेट प्रतिबंधित कर दिया गया है.
बता दें कि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम को भी बैन किया गया है. उधर यूएन में कई देशों ने प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग की निंदा की है. महसा अमीनी की हत्या के विरोध में न्यूयॉर्क सिटी में भी प्रदर्शन हो रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र भवन के सामने सैकड़ों की संख्या में ईरान के लोगों ने प्रदर्शन किया.
मीडिया रिपोर्ट के आधार पर, ईरान में महिलाएं अलाव जलाकर अपने हिजाब को जलाकर लोगों में खुशी का इजहार कर रही हैं. वहीं कुछ महिलाएं अपने लंबे बालों को काट कर गुस्से का इजहार कर रही हैं.