देशभर के करीब 100 ठिकानों पर IT की टीम की रेड,इनमें से ज्यादात्तर व्यवसायी,टैक्स चोरी और पॉलिटिकल फंडिंग के मामले में आयकर विभाग का बड़ा एक्शन
Updated Date
टैक्स चोरी और पॉलिटिकल फंडिंग के मामले में आयकर विभाग ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए देशभर के 100 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है. दिल्ली से लेकर उत्तराखंड और राजस्थान जैसे राज्यों में आईटी की टीमें पहुंचीं हैं. बताया गया है कि दिल्ली के कई कारोबारी टैक्स चोरी के मामले में इनकम टैक्स के रडार पर हैं. जयपुर में भी कारोबारियों के ठिकानों पर रेड हुई हैं.आपको बता देे कि देश के कई जगहों पर कथित फर्जी चंदे और कर चोरी को लेकर छापेमारी हो रही है.गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (RUPP) के खिलाफ यह छापेमारी की जा रही है.
सूत्रों के अनुसार गुजरात, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा समेत देश के कुछ अन्य राज्यों में भी तलाशी अभियान चलाया है. आईटी डिपार्टमेंट की टीम छत्तीसगढ़ के कारोबारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है.
छत्तीसगढ़ के कारोबारियों के घर में भी छापेमारी
इनकम टैक्स की इस कार्रवाई में छत्तीसगढ़ के कारोबारी भी शामिल हैं. एक टीम ने बुधवार सुबह रायपुर और रायगढ़ में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है. इनमें एक स्टील और शराब कारोबारी शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार इनके ऐश्वर्या किंगडम स्थित घर और अन्य ठिकानों पर एक साथ छापे मारे गए हैं. इसमें रायपुर के 50 से अधिक अफसरों की टीम शामिल है.
गोपाल राय के घर पहुंची आईटी की टीम
लखनऊ में आयकर विभाग की टीम राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के मुखिया गोपाल राय के आवास पर पहुंची. सूत्रों के मुताबिक राय कई एनजीओ का संचालन कर रहे हैं. आयकर विभाग के अधिकारी टैक्स चोरी से जुड़े मामलों की जांच कर रहे हैं.
राजस्थान के मंत्री पर आईटी रेड
राजस्थान में मिड डे मील में कमाई करने वालों पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है. अशोक गहलोत सरकार में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव और मिड डे मील कारोबारी समूह पर आयकर छापा पड़ा है. मंत्री राजेंद्र यादव की कोट पुतली में पोषाहार बनाने की फैक्ट्री है. कुल 53 जगहों पर अब तक आईटी की टीमें पहुंचीं हैं.राजस्थान के साथ दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड में भी छापेमारी चल रही है.
बेंगलुरु-मुंबई में भी रेड
बेंगलुरु में भी आईटी छापेमारी की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि यहां के मनिपाल ग्रुप पर भी IT का छापा पड़ा है. बेंगलुरु में 20 से ज्यादा जगहों पर IT की तलाश जारी है, सभी पर टैक्स चोरी का आरोप है. मिड डे मिल घोटाला मामले में मुंबई में भी इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है. यहां IT की टीमें 4-5 जगहों पर छापेमारी कर रही हैं. IT सूत्रों ने बताया कि छापेमारी तब की जा रही है जब IT विभाग को कुछ स्पेसिफिक जानकारी मिली थी.
चुनावी फंडिंग का क्या है मामला?
चुनाव आयोग ने जून में CBDT को एक लेटर लिखा था और इसके बाद 111 राजनीतिक पार्टियों को अमान्य घोषित किया गया था.इन पार्टियों ने फंड के नाम पर गलत तरीके से मोटी रकम इक्क्ठा की थी.इन्हीं को आधार बनाकर रेड की जा रही है. इसी साल जून में निर्वाचन आयोग में 111 ऐसी पार्टियों को रजिस्टर से हटाने का आदेश दिया था. जो पंजीकृत तो थीं लेकिन अस्तित्व में नहीं थीं. उनके पते फर्जी निकले, उनके पतों पर भेजी गई डाक वापस आ गई, लेकिन ये पार्टियां अवैध तरीके से डोनेशन ले रही थीं और उसमें गड़बड़ी कर रही थीं.ऐसी पार्टियों की वित्तीय जांच करने के लिए कहा गया था. आईटी विभाग ऐसी पार्टियों के एंट्री ऑपरेटरों पर छापेमारी कर रही है.