Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. MP News: एमपी मेडिकल यूनिवर्सिटी ने 122 नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने से किया इनकार

MP News: एमपी मेडिकल यूनिवर्सिटी ने 122 नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने से किया इनकार

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Jabalpur News: मध्य-प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बॉडी ने बड़ी कारवाई करते हुए 122 नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने से इनकार कर दिया है,यह सभी कॉलेज सत्र 2019- 20 और 2020-21 के लिए मान्यता लेने में देरी कर रहे थे, MP मेडिकल यूनिवर्सिटी की ये अब तक की सबसे बड़ी कारवाई है,इन कॉलेजों ने जरूरी मापदंडो को पूरा नहीं किया था इसलिए इन पर गाज़ गिरी है.

पढ़ें :- जालसाज ने केजीएमयू की डॉक्टर से 85 लाख ठगे, कस्टम और सीबीआई अफसर बनकर धमकाया

2 माह पहले पकड़े गए नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा के बाद इस बार मेडिकल यूनिवर्सिटी की एग्जीक्यूटिव काउंसिल बॉडी ने तमाम नियम कायदों और मापदंडों को बारीकी से परखा है.नतीजा यही रहा कि सिर्फ 51 नर्सिंग कॉलेजों को ही आगामी सत्र के लिए ही मान्यता दी गई जबकि 173 नर्सिंग कॉलेजों ने मान्यता के लिए आवेदन किया था. मेडिकल यूनिवर्सिटी एग्जीक्यूटिव काउंसिल के मेंबर डॉक्टर पवन स्थापक बताते हैं कि मेडिकल यूनिवर्सिटी का एकेडमिक कैलेंडर बेहद खराब हो गया है.

लगभग अधिकांश पाठ्यक्रमों की परीक्षा समय पर नहीं हो पा रही है. इसकी मूल वजह निजी कॉलेजों की अनियमितता सबसे बड़ी कही जा सकती है.मेडिकल यूनिवर्सिटी की साख बचाने और नींव मजबूत बनाए रखने के लिए ऐसे कठोर निर्णय लिए जाएंगे ताकि आगामी दिनों में विश्वविद्यालय की तस्वीर अच्छे रूप में उभरे.नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता की तस्वीर का दूसरा पहलू यह भी है कि कॉलेजों ने मोटी मोटी फीस लेकर छात्रों का दाखिला ले लिया है. मान्यताओं के फेर में फंसे ऐसे नर्सिंग कॉलेज आखिर किन वजहों से मान्यता लेने में लेटलतीफी करते रहे हैं यह तो नहीं पता लेकिन इसके पीछे भी बड़ी गड़बड़ी की आशंका है. जो भी हो मेडिकल विश्वविद्यालय ने मान्यता से इनकार कर दिया है. ऐसे में इन सभी नर्सिंग कॉलेजों के संचालकों की नींद उड़ी हुई है.

Advertisement