कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी गरीबों और अल्पसंख्यकों पर अन्याय कर रही है। राहुल ने कहा कि बीजेपी को नफरत की भावना से कोई काम नहीं करना चाहिए।
Updated Date
नई दिल्ली, 20 अप्रैल। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि BJP संवैधानिक मूल्यों का विध्वंस कर रही है। ये सरकार अल्पसंख्यकों और गरीबों पर अत्याचार कर रही है।
This is a demolition of India’s constitutional values.
This is state-sponsored targeting of poor & minorities.
BJP must bulldoze the hatred in their hearts instead. pic.twitter.com/ucSJK9OD9g
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 20, 2022
पढ़ें :- Rahul Gandhi on Caste Census: 'We Can Help Centre Design It,' Says Congress Leader
राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी में निगम के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध करते हुए उसे असंवैधानिक करार दिया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी गरीबों और अल्पसंख्यकों पर अन्याय कर रही है। राहुल ने कहा कि बीजेपी को नफरत की भावना से कोई काम नहीं करना चाहिए।
गौरतलब है कि हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा पर पथराव होने के बाद सुर्खियों में आए जहांगीरपुरी में नगर निगम की टीम ने आज अवैध कब्जों पर कार्रवाई की। इस कार्रवाई की आप, कांग्रेस और भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) यानी माकपा सहित दूसरे विपक्षी दलों ने विरोध किया है।
BJP नेता रोहिंग्या की बात करते हैं
BJP जवाब दे 8 साल में देश भर में सबसे ज़्यादा Bangladeshi-Rohingya को क्यों बसाया? इसका Data दे
पढ़ें :- "राहुल गांधी देश की छवि धूमिल करते हैं" - BJP प्रवक्ता संबित पात्रा का तीखा हमला
रोहिंग्या को बसा के Scripted तरीके से गुंडई करते हैं और देश को रोज़गार, महंगाई से भटका के लड़ाई-झगड़ों में फंसा देते हैं
–@msisodia #BulldozeBJPHQ pic.twitter.com/AqLakLAZSA
— AAP (@AamAadmiParty) April 20, 2022
वहीं बतादें कि जहांगीरपुरी में अतिक्रमण को हटाने के लिए MCD की कार्रवाई को सुप्रीम कोर्ट ने रोक दिया है। फिलहाल कोर्ट की ओर से उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा जहांगीरपुरी के अतिक्रमण को हटाने के अभियान को यथास्थिति बनाए रखने का अदेश दिया है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा। दरअसल सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाएं दाखिल की गई हैं। इसमें पहली यूपी, एमपी सहित देश के बाकी हिस्सों में बुलडोजर की कार्रवाई के खिलाफ याचिका दायर की गई है। जबकि दूसरी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में MCD के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ याचिका दायर की गई है।