उत्तर प्रदेश के हाथरस में सूरजपाल उर्फ़ भोले बाबा के सत्संग के बाद भगदड़ में हुई 121 लोगों की मौत के मामले में यूपी जमीयत उलेमा ए हिन्द पीड़ित
Updated Date
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के हाथरस में सूरजपाल उर्फ़ भोले बाबा के सत्संग के बाद भगदड़ में हुई 121 लोगों की मौत के मामले में यूपी जमीयत उलेमा ए हिन्द पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद के लिए आगे आया है. जमीयत उलेमाए हिन्द यूपी के क़ानूनी सलाहकार मौलाना क़ाब रशीदी ने बताया की जमीयत की तरफ से इस घटने में मरने वालों के पीड़ित परिवारों को जमीयत उलेमाए हिन्द 10 -10 हजार रूपये की आर्थिक मदद दे रही है और घायलों को 5-5 हजार रूपये की आर्थिक मदद कर रही है और यह कार्य शुरू भी किया जा चुका है, अभी हमारी टीमों ने हाथरस और अलीगढ़ जनपदों में यह कार्य शुरू किया है क्यूंकि सबसे अधिक मरने वाले इन्ही जनपदों के हैं आगे भी हम पीड़ित परिवारों से अन्य जनपदों में मिलाकर उनकी आर्थिक मदद करेंगे.
मौलाना क़ाब रशीदी ने कहा की घटना में मरने वाले अधिकतर लोग बेहद गरीब परिवारों से हैं इसलिए मानवता के तौर पर हम उनकी आर्थिक मदद कर रहे हैं और सरकार से मांग करते हैं की सरकार भी पीड़ितों की अधिक से अधिक मदद करे. उन्होंने बताया की जमीयत उलेमा ए हिन्द इस तरह की घटना हो या कोई अन्य प्राकृतिक आपदा हो लोगो की मदद के लिए सबसे पहले आगे आती है. जमीयत की प्रदेश इकाई ने सम्बंधित जनपदों की अपनी यूनिट्स को निर्देश दे दिया है की वह पीड़ित परिवारों से मिलें और उनकी मदद कर प्रदेश इकाई को जानकारी दें इसके अलावा भी अगर कोई और मदद करने की ज़रूरत होगी तो हम करेंगे क्यूंकि इस घटना में बहुत से लोगो ने अपनों को खोया हैं और बच्चों के सर से माँ बाप का साया उठा है हम सरकार से मांग करते हैं की घटना की निष्पक्ष जाँच हो और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए ताकि यूपी में दोबारा ऐसी कोई घटना न घटे, लेकिन उस से पहले पीड़ितों की मदद करना बेहद ज़रूरी है और हम यह काम कर रहे हैं.