1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Jaunpur : महाकुंभ मेले में बिछड़े दो महिला श्रद्धालुओं को योगी की पुलिस ने परिजनों से मिलवाया

Jaunpur : महाकुंभ मेले में बिछड़े दो महिला श्रद्धालुओं को योगी की पुलिस ने परिजनों से मिलवाया

महाकुंभ मेला में हुई भगदड़ की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। मध्यप्रदेश व‌ बिहार की दो महिला महाकुंभ में अपने परिवार के साथ स्नान करने गयी थी, लेकिन भगदड़ के दौरान वो फिर बिछड़ गई।

By up bureau 

Updated Date

जौनपुर। महाकुंभ मेला में हुई भगदड़ की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। मध्यप्रदेश व‌ बिहार की दो महिला महाकुंभ में अपने परिवार के साथ स्नान करने गयी थी, लेकिन भगदड़ के दौरान वो फिर बिछड़ गई।और अपने परिजनों के तलाश में भटकते -भटकते दोनों महिला श्रद्धालु जौनपुर के शाहगंज कस्बे में आ पहुंची। तो महिला श्रद्धालुओं के मदद के लिए योगी की पुलिस सामने आकर मददगार बनकर मध्यप्रदेश की रहने वाली महिला को उसके अपनों से मिलवाया। और दुसरी बिहार की रहने वाली महिला के परिजनों पुलिस ने जानकारी दे दिया है। बिछड़ी महिला के परिजनों ने शाहगंज पुलिस को धन्यवाद दिया।

पढ़ें :- जौनपुर: मासूम बच्ची को चुराकर भागा बदमाश, जलकुंभी में छिपने के दौरान दर्दनाक मौत

कुंभ मेले में मौनी अमावस्या के दिन परिवार के संग स्नान करने पहुंची अलग अलग प्रदेश के रहने वाली दो‌ श्रद्धालु महिला ललिता देवी निवासी शाहगढ़ सागर मध्य प्रदेश और दुसरी त्रिदेवा देवी बक्सर बिहार की रहने वाली महिला श्रद्धालु भगदड़ के दौरान अपने परिवार से बिछड़ गई। मेले में भगदड़ के दौरान परिवार से बिछड़ कर भटकते भटकते जौनपुर के शाहगंज कस्बे में पहुंची। स्थानीय लोगों ने उसे कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ललीता देवी को मध्य प्रदेश पुलिस की मदद से उसके स्वजनों को बुलाकर सौप दिया।और वहीं बिहार की रहने वाली त्रिदेवा देवी के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है।

 

महाकुम्भ में अपने से बिछड़ने की कहावत को बदलते हुए इस बार योगी की जौनपुर पुलिस ने बिछड़े दो महिला श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलवाकर एक मिशाल पेश किया है।

पढ़ें :- Jaunpur में शादी समारोह के दौरान अधिवक्ता को मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com